Weird Food Combinations: चाय में बटर डाल कर दिया कबाड़ा, वायरल हो रहा स्ट्रीट वेंडर का वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों बटर वाली चाय चर्चा में है। जी हां, एक फूड बॉलगर ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्ट्रीट वेंडर ने चाय में बटर डालकर इसका कबाड़ा कर दिया।

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 03 2022, 04:02 PM IST

फूड डेस्क : जब भी कभी वीयर्ड फूड (Weird Food) की बात आती है, तो लोग एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। कहीं, मैगी मिल्कशेक बना दिया जाता है, तो कहीं जलेबी चाट। इसी तरह से इन दिनों सोशल मीडिया पर बटर वाली चाय (Butter Chai)चर्चा में है। हाल ही में एक शख्स ने 'बटर चाय' बनाते हुए एक वेंडर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है, जहां ये शख्स अनोखी चाय बनाता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, बटर वाली चाय का ये वीडियो...

दुनिया में कई तरह के चाय प्रेमी होते हैं, किसी को कम दूध वाली चाय पसंद होती है, तो किसी को ब्लैक टी, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो चाय वायरल हो रही है, उसे देख हर कोई दंग है। दरअसल, हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर के 'बटर चाय' का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो @eatthisagra नाम से बने पेज पर अपलोड किया है, जिसमें हम एक स्ट्रीट वेंडर को ट्विस्ट के साथ चाय बनाते हुए देख सकते हैं। वीडियो की शुरुआत दूध उबालने से होती है। फिर वह चाय में चाय की पत्ती, चीनी, मसाला और मक्खन की आधी स्लाइस डाल देता है। इसके बाद अच्छी तरह से उबालने के बाद, वह चाय को कुल्हड़ में सर्व करता है। वीडियो शेयर करने वाले शख्स के अनुसार, चाय की ये रेहड़ी लगाने वाला आगरा के राम बाबू के पास बैठता है। 

जब से वीडियो अपलोड किया गया है, ये तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे एक मिलियन व्यूज, 29.5k लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। इस चाय को लेकर कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि "इसमें चीज और पनीर भी जोड़ सकते थे।" इसके साथ ही कई लोगों ने ये भी कहा है कि ''वो कभी ये कोशिश नहीं करेंगे।'' 

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई फूड ब्लॉगर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते वीडियो शेयर कर चुके हैं। अभी हाल ही में नागपुर में एक स्ट्रीट वेंडर काली इडली बनाता नजर आया था। इसके बाद एक शख्स ने मीठी जलेबियों को चाट बनाकर कबाड़ा कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Food Around World: अगर आपको भी पसंद है मुगलई खाना, तो आज ही ट्राई करें स्नैक से लेकर मीठे तक ये 7 स्पेशल डिशेज

Winter Special: टमाटर का सूप पी-पीकर हो गए है बोर, तो सर्दियों में ट्राई करें ये 5 हेल्दी सूप्स

Share this article
click me!