1 रु. में मिलने वाली खट्टी-मिठी कैंडी से बनाएं समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक, बच्चे भी हो जाएंगे दीवाने

गर्मी में अगर आपका मन कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग पीने का कर रहा है, लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं है। तो आप झटपट बाजार में मिलने वाली 1रुपए की टॉफी से भी ड्रिंक भी बना सकते है। आइए आपको बताते है इसकी रेसिपी।

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 21 2022, 03:44 PM IST

फूड डेस्क: बाजार में मिलने वाली 1रुपए की पल्स टॉफी (pulse toffee) का स्वाद तो लगभग सभी लोगों ने चखा होगा? जो बाहर से तो मीठी होती है लेकिन अंदर काला नमक और चाट मसाले का शानदार टेस्ट आता है। बच्चों से लेकर बड़े तक को इसका फ्लेवर बहुत पसंद होता है, क्योंकि यह बेहद ही खट्टी मीठी लगती है लेकिन क्या कभी आपने इस पल्स टॉफी से कोई ड्रिंक बनाने की सोची है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं एक ऐसी रेसिपी जिसमें आप पल्स टॉफी से झटपट समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक बना सकते है और बच्चों को तो गारंटी यह ड्रिंक बहुत पसंद आएगी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। पल्स टॉफी ड्रिंक (pulse toffee drink) बनाने के लिए आपको चाहिए-  
8-10 पल्स टॉफी
बर्फ के टुकड़े
नींबू
स्प्राइट/कोक
यदि आवश्यक हो तो आप थोड़ा काला नमक

विधि
-  पल्स टॉफी से समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले 8 से 10 पल्स टॉफी को मिक्सर के जार में डालकर बारीक पाउडर बना लें।

- एक सर्विंग ग्लास में कुछ बर्फ के टुकड़े नींबू के स्लाइस और 2 चम्मच पल्स टॉफी का पाउडर डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें।

- फिर इसमें अपनी पसंद की सॉफ्ट ड्रिंक जैसे- सोडा, स्प्राइट या कोक डालें। आवश्यकता लगने पर थोड़ा सा काला नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर भी आप इसमें डाल सकते हैं।

- तैयार है समर रिफ्रेशिंग पल्स टॉफी ड्रिंक, जो झटपट तैयार भी हो जाती है और बच्चों को बेहद पसंद आती है। ऐसे में जब बच्चे खेलकर या स्कूल से आए तो आप उन्हें यह ड्रिंक दे सकते हैं।

3 लाख ज्यादा लोगों ने पसंद किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर spoonsofdilli नाम से बने फूड ब्लॉगर पेज पर इसका वीडियो पोस्ट किया। जिसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस सुपर ड्रिंक का एक्सपेरिमेंट करने वाले की खूब तारीफ कर रहे हैं और इसे बनाने की बात भी कर रहे हैं। आप भी एक बार इस समर कूल ड्रिंक को जरूर ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें- health tips: 1-2 नहीं शरीर को होती है इतने विटामिन की जरूरत, जानें Vitamin A से लेकर E तक के फायदे

महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वाे कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'

Share this article
click me!