अब चुटकियों में साफ करें हरी धनिया, 147 मिलियन से ज्यादा लोगों को पसंद आया यह आसान तरीका

Published : Apr 16, 2022, 09:35 AM ISTUpdated : Apr 16, 2022, 10:27 AM IST
अब चुटकियों में साफ करें हरी धनिया, 147 मिलियन से ज्यादा लोगों को पसंद आया यह आसान तरीका

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स धनिया पत्ती को तोड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 147 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।

फूड डेस्क : धनिया (Coriander Leaves) एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में हर दिन किया जाता है। चटनी हो, सलाद हो या फिर किसी सब्जी को गार्निश ही क्यों ना करना हो, धनिया का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। लेकिन धनिया को साफ करना बहुत टीडीएस काम लगता है और इसे करने में काफी समय बर्बाद होता है। ऐसे में कुछ महिलाएं तो धनिया को अवॉइड ही कर देती हैं। लेकिन यह धनिया स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है, इसलिए इसे आपको रेगुलर अपने खाने में इस्तेमाल करना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे इसे इस्तेमाल करना तो आसान है लेकिन इसे साफ करना बहुत मुश्किल है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं कि ऐसा वायरल वीडियो (viral Video) जिसे देखकर आप भी चुटकियों में धनिया साफ कर लेंगे...

इंस्टाग्राम पर @earthtalant नाम से बने पेज पर एक रील शेयर की गई है। इस वीडियो में हम किचन में एक कपल को देख सकते हैं। आदमी एक प्लास्टिक की टोकरी के साथ एक डाइनिंग टेबल पर बैठा है और वह 1-1 कर धनिया की एक टहनी लेता है, फिर उसे टोकरी के छेदों में डालता है और दूसरे सिरे से बाहर निकालता है। इस प्रकार, धनिया से सभी पत्ते हटा दिए जाते हैं और सीधे टोकरी में गिर जाते है और धनिया के डंठल अलग हो जाते है। ( पत्तियों के अलावा धनिया के डंठल का उपयोग आप कई तरीके से कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे फ्लेवर्स होते हैं।)

ये भी पढें- आइसक्रीम खाने का है मन, लेकिन नहीं है फ्रिज, तो टेंशन ना लें इस तरह बिना फ्रीज के 5 मिनट में जमाएं Ice Cream

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है अब तक 147 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं। वहीं 4.5 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है। उनका ये हैक लाखों लोगों को पसंद आ रहा है।

अब अगर आप भी इस हैक को आजमाने की सोच रहे हैं तो देर किस बात की? इसे आज ही ट्राई करें और अगर आपके पास समय नहीं है तो यह काम बच्चे भी बड़े शौक में कर सकते हैं। उन्हें धनिया साफ करने का काम दें और देखें कि कैसे वह भी मजे से आपको हाथ बटाने में राजी हो जाते हैं।

ये भी पढें- Summer tips: बजट से बाहर हुआ छोटे से नींबू का दाम, तो इस तरह बिना नींबू के बनाएं 5 समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक

महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वाे कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'

PREV

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली