हो गया सत्यानाश! आईसक्रीम में मसाला डोसा डाल बना दी अजीब डिश, अब लोग पीट रहे सिर...

सोशल मीडिया पर इन दिनों मसाला डोसा आईसक्रीम रोल चर्चा में है। जी हां, एक फूड बॉलगर ने आईसक्रीम में मसाला डोसा डालकर इसका कबाड़ा कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 4:56 AM IST

फूड डेस्क : आईसक्रीम (Icecream) और डोसा (dosa) दो ऐसी चीजें हैं जिनका कहीं से भी मेल नहीं होता है। लेकिन क्या कभी आपने मसाला डोसा आईसक्रीम के बारे में सुना है? आप सोचेंगे कि ऐसा एक्सपेरिमेंट भला कौन कर सकता है, तो आपको बता दें कि दिल्ली में एक स्ट्रीट वेंडर मसाले डोसे में आईसक्रीम मिलाकर इसका रोल बनाकर खूब पैसे कमा रहा हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस फूड डिश को जमकर कोस रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से इस स्ट्रीट वेंडर ने मसाले डोसा का कबाड़ा कर दिया और इसका आईसक्रीम रोल (masala dosa ice cream roll) बना डाला...

दरअसल, इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम से बने इस पेज पर दिल्ली के स्पेशल मसाला डोसा आईसक्रीम रोल का एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक इंसान ठंडी सतह पर पहले मसाला डोसा का कुछ हिस्सा डालता है। फिर उसमें आईसक्रीम मिलता है, और दोनों को साथ में कुछ देर तक मिक्स करता है। इसके बाद वो उस पेस्ट को उसी ठंडी सतह पर बिछा देता है और चंद सेकंड बाद रोल के रूप में उसे खुरच लेता है। इसके बाद वह उन छोटे-छोटे रोल्स को एक प्लेट पर रखने के बाद उनके ऊपर मसाला डोसा का मसाला और चटनी डलाकर सर्व करता है।

सोशल मीडिया पर मसाला डोसा आईसक्रीम रोल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 1.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है। लेकिन लोग इसे देख खूब मुंह बना रहे हैं। इसे देख किसी के मुंह से 'YUKKKK' निकला, तो किसी ने कहा कि 'मत करो ऐसा पाप।' तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'इसे बनाने वाले को मारूंगा। '

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए है। जिसमें फूड ब्लॉगर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट दिखाते नजर आते हैं। कुछ समय पहले एक शख्स ने जेलबी की चाट बना दी थी, तो किसी ने तो मैगी मिल्कशेक से लेकर गुलाब जामुन की चाट तक बनाकर लोगों का मूड खराब कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Health Tips: सिर्फ हल्दी ही नहीं, इसकी जड़े भी है सेहत के लिए रामबाण, Omicron से बचने के लिए ऐसे करें इसका यूज

Health Tips: ना गाय-भैंस-ना पैकेट, इस चीज का दूध है सबसे ज्यादा फायदेमंद, घर पर ही बना सकते है ये Milk

Share this article
click me!