उज्जैन. इस बार लोहड़ी का पर्व दो दिन मनाया जाएगा- 13 और 14 जनवरी को। ऐसा मकर संक्रांति की तारीख आगे होने के कारण हो रहा है। (Famous dishes of Lohri) लोहड़ी का पर्व शीत ऋतु में मनाया जाता है, इसलिए इस मौके पर खाने के लिए भी ऐसी ही डिशेस बनाई जाती हैं जिसमें भरपूर स्वाद हो और साथ ही सेहतमंद भी हो। इन्हें पंजाब के पारंपरिक व्यंजन भी कह सकते हैं। ये पकवान लोहड़ी को उत्सव को और भी यादगार बना देते हैं। आगे जानिए इन खास व्यंजनों के बारे में…