3 सेकेंड में 100 KM की रफ्तार, ये दुनिया की 9 सबसे महंगी कारें; मारुति सुजुकी की एक भी नहीं

नई दिल्ली. लोग अपने शानों-शौकत के लिए क्या क्या नहीं करते। कोई बड़ा घर बनवाता है, तो कोई संपत्ति अर्जित करता है, तो कोई बड़ी गाड़ियों में चलता है। और इन्हीं गाड़ियों में ऐसी कुछ कारें हैं जो लोगों के शानों-शौकत में चार चांद लगाती है। हलांकि दुनिया में जितनी कारें हैं उसमें से एक प्रतिशत ही ऐसी कार है जिन्हें लोग अपने शौक के लिए रखते हैं। हालांकि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूती सुजुकी की एक भी कार इस कैटेगरी में नहीं आती। तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कारों के बारे में बताने वाले है जिस लोग एक सपना मानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 12:07 PM IST / Updated: Mar 03 2020, 06:03 PM IST
19
3 सेकेंड में 100 KM की रफ्तार, ये दुनिया की 9 सबसे महंगी कारें; मारुति सुजुकी की एक भी नहीं
1- कोएनिगसेग CCXR ट्रेविटा : यह कार दुनिया कि सबसे महंगी कार है इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर में 4.8 मिलियन डॉलर है। अगर हम इसकी कीमत को रूपये में बदलें तो करीब 35 करोड़ 13 लाख रूपये है। इस कार में 1004 एचपी की पावर है। वहीं गाड़ी में 4.8 लीटर का डुअल सुपरचार्ज वाला वी 8 इंजन लगाया गया है।
29
दूसरे नंबर पर है लेम्बोर्गिनी वेनेनो : इस कार को दुनिया के बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। जिसकी कीमत 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये है।
39
डब्ल्यू मोटर्स की लाइकान हाइपरस्पोर्ट कार अपने लुक के लिए जानी जाती है। जिसकी कीमत 3.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रूपये है
49
बुगाटी वेरॉन : यह कार चौथे नंबर पर आती है। इकान हाइपरस्पार्ट की तरह इस कार की भी कीमत लगभग 25 करोड़ रूपये यानी 3.4 मिलियन डॉलर है
59
कोएनिगसेग वन :स्वीडिश मेगाकार कोएनिगसेग वन की कीमत 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रूपये। लेकिन इस कार के दीवाने इसकी कीमत को ध्यान नहीं देते हैं। यह गाड़ी 3.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करती है। इसका निर्माण 1950-60 के दशक में किया गया था।
69
एस्टन मार्टिनवन-77 : यह गाड़ी 7.3 लीटर क्षमता वाले वी 12 इंजन से लैस है। जिसमें 750 एचपी की पावर के साथ 553 आईबी का टॉर्क मिलता है। इसकी कीमत 1.4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ 25 लाख रूपये है। यह गाड़ी 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को छू लेती है। इसकी टॉप स्पीड 220 मील प्रति घंटा है।
79
फरारी फ्रांस की कार है इसकी कीमत भी 1.4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ 25 लाख रूपये है। फरारी एस्टन की तुलना में 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पार कर जाती है। इसकी अधिकतम स्पीड 217 मील प्रति सेकंड है। और इसकी वजन 2800 पाउंड है।
89
हायरा (Huayra) : इस कार में 6 लीटर क्षमता वाला दो टर्बोचार्जर इंजन आप्शन दिया गया है। जिससे कुल 620 एपी की ताकत मिलती है। कार की अधिक स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि 0 से 60 मील की स्पीड मात्र 3.5 सेकंड में ही हासिल कर लेती है। फरारी और एस्टन मार्टिनवन-77 की तरह इसकी कीमत भी लगभग 10 करोड़ 25 लाख रूपये है।
99
जेनवो एसटी-1 : इस कार की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ 80 लाख रूपये है। यह कार सुपरचार्जर और टर्बोचार्जर आप्शन में 6.8 लीटर क्षमता के इंजन से लैस है। इस कार में 1104 हॉर्सपावर के साथ 1054 पाउंड टॉर्क मिलता है। साथ ही ड्रैगन जैसी दिखाई देने वाला यह कार 3 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 217 मील प्रति घंटा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos