पानी ही नहीं, कीचड़ में भी चलती है डेढ़ अरब रु की ये सुपरयाच, अंदर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

ऑटो डेस्क: जैसे-जैसे दुनिया आगे जा रही है, वैसे-वैसे ऑटो की दुनिया में भी एक से एक नए-नए क्रिएशन दिखने लगे हैं। मंहगी से महंगी गाड़ियां मार्केट में उतारी जाने लगी हैं।  ना सिर्फ सड़कों पर, बल्कि आसमान और अब तो समुद्र में भी कई तरह के जहाज दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सुपरयाच की तस्वीरों ने धमाल मचा दिया है। पगारुस (Pagarus) नाम के इस याच में कुल 8 यात्री और 4 केबिन क्रू मेंबर रहेंगे। इस याच की खासियत  सिर्फ ये समुद्र में चलेगी बल्कि ये जमीन और दलदल, यहां तक कि रेत में भी चल पाएगी। इसे इटली में डिजाइन किया गया है। इसका लुक केंकड़े जैसा है, इस कारण इसे क्रैबमरण (Crabmaran) नाम दिया गया है। आइये बताते हैं इस सुपरयाच में क्या-क्या सुविधा दी जाएगी... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 8:45 AM IST / Updated: Jan 06 2021, 02:17 PM IST
111
पानी ही नहीं, कीचड़ में भी चलती है डेढ़ अरब रु की ये सुपरयाच, अंदर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

रोम बेस्ड स्टूडियो लज़्ज़ारिनि डिजाइन का ड्रीम प्रोजेक्ट है पगुरुस। इसका नाम लैटिन शब्द से लिया गया है, जिसका हिंदी में मतलब होता है केंकड़ा। चूंकि इस याच का डिजाइन  है इसलिए इसे पगुरुस नाम दिया गया है। 

211

इस याच में अंदर की तरह सिलिंडर्स लगाए गए हैं। ये इस  याच को समुद्र के अलावा जमीन पर भी चलने में मदद करेगा। इतना ही नहीं, ये याच बालू और दलदल में भी चल पाएगा।  
 

311

अंदर लगे स्क्रू जैसे सिलिंडर्स में बैटरी लगाई जाएगी, जो रिचार्जेबल होंगे। पानी के अंदर से कुछ ऐसी दिखेगी ये याच।  

411

इस याच  के अंदर जाने के लिए इसके बीच में बीच में एक बड़ी जगह दी गई है। इसमें एक बड़ी गाड़ी भी समा सकती है। साथ ही इसमें क्रेन भी लगाई गई है जो सामान उठाने में मदद करेगी।  

511

डिजाइनर्स ने इस याच का एक ऐसा डिजाइन भी बनाया है, जिसे मिलिट्री वाले भी यूज कर पाएंगे। दुश्मनों पर अटैक के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

611

बात अगर इसके इंटीरियर की करें, तो अंदर कुछ ऐसा डाइनिंग एरिया रखा गया है। इसमें टेबल और चेयर्स लगाए गए हैं। इसमें बैठकर गेस्ट्स सामने क्रू मेंबर्स को भी देख पाएंगे। 

711

याच के पीछे जेट स्कीइंग का भी ऑप्शन दिया गया है। यहां एक साथ दो पैसेंजर्स स्कीइंग कर सकते हैं। 

811

पगारुस का एक ऐसा डिजाइन भी बनाया गया है। ये ना सिर्फ पानी में चलेगा बल्कि रेत  बीच पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है। 
 

911

इस याच में दो सेक्शंस बनाए गए हैं, जिनके ऊपर सोलर पैनल बनाए गए हैं। लेकिन इसका मेन इंजन डीजल से चलेगा। 

1011

इसके बीच में दी गई लिफ्ट से जमीन पर गाड़ियां  उतारी जा सकती है। साथ ही ये लिफ्ट समुद्र में भी काम करेगी। इससे छोटी नाव को पानी में उतारा जा सकता है। 

1111

अब बात करते हैं इतनी सुविधाओं से लैस इस याच के कीमत की। तो 1 याच को खरीदने के लिए आपको खर्चने होंगे 22 मिलियन डॉलर यानी कि1 अरब 60 करोड़ 88 लाख 47 हजार रुपए। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos