ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन कार के बाद अब भारत की पहली सोलर कार (India First Solar Car) पेश की गई है। पुणे की स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने देश के सबसे बड़े मोटर शो में सोलर से चलने वाली पहली कार सबसे सामने लाई है। यह कार पूरी तरह से सोलर से चलेगी। अभी इस कार का जो मॉडल शोकेस किया गया है, वह प्रोडक्शन मॉडल नहीं है। इस कार की खूबियां आपको हैरान करने वाली हैं। इसे देखने ऑटोमोबाइल मेले में भीड़ लगी है। अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 में नहीं पहुंच सके हैं तो घर बैठे देखिए पहली सोलर कार की Photos..