ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज

ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन कार के बाद अब भारत की पहली सोलर कार (India First Solar Car) पेश की गई है। पुणे की स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने देश के सबसे बड़े मोटर शो में सोलर से चलने वाली पहली कार सबसे सामने लाई है। यह कार पूरी तरह से सोलर से चलेगी। अभी इस कार का जो मॉडल शोकेस किया गया है, वह प्रोडक्शन मॉडल नहीं है। इस कार की खूबियां आपको हैरान करने वाली हैं। इसे देखने ऑटोमोबाइल मेले में भीड़ लगी है। अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 में नहीं पहुंच सके हैं तो घर बैठे देखिए पहली सोलर कार की Photos..

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2023 11:41 AM IST
15
ऐसी-वैसी नहीं ये है इंडिया की पहली सोलर कार..250 किमी की रेंज, 45 मिनट धूप में रखिए, हो जाएगी फुल चार्ज

सोलर से चलने वाली यह कार 2 सीटर है। लेकिन कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें तीन लोग बैठ सकते हैं। जिसमें 2 एडल्ट और एक बच्चा शामिल हो सकता है। कार बाहर और अंदर से देखने में काफी खूबसूरत है।
 

25

कार की रेंज जबरदस्त है। एक बार फुल चार्ज करके आप इसे 250 किमी तक ले जा सकते हैं। अगर आप एसी चलाते हैं तो इसकी रेंज 200 किमी की होगी। यानी एक चार्ज में आप सफर का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

35

सोलर से चलने वाली इस मेड इन इंडिया कार की कीमत को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार है, जब  प्रोडक्शन पर कार ले जाई जाएगी, तब लागत के अनुसार इसकी कीमतें तय होंगी।

45

इस कार में 14 kWh की बैटरी लगी है, जिसे सौर पैनलों या एक मानक विद्युत आउटलेट के जरिए चार्ज किया जाएगा। कार की बॉडी को हल्के मैटेरियल से तैयार किया गया है। इसका लुक और डिजाइन काफी फ्यूचरस्टिक है।
 

55

यह सोलर कार एक लिक्विड-कूल्ड PMSM मोटर से ऑपरेट होती है, जो 6 kW की इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करने में सक्षम है। इसके छोटे 14 kWh बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग से 45 मिनट में ही इसे फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। स्टैंडर्ड सॉकेट पर इसे चार घंटे में चार्ज कर सकते हैं। कार में मोनोकोक चेसिस, ड्राइवर का एयरबैग और IP-68-प्रमाणित पावरट्रेन जैसी सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : सस्ती और दमदार CNG कार चाहिए तो करिए थोड़ा इंतजार, TATA और Maruti ला रही हैं बेस्ट हैचबैक

Auto Expo 2023 : लुक ही नहीं फीचर्स में भी दमदार है Maruti Suzuki Jimny 5-door, देखें Photos

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos