Auto Expo 2023 : दिलभर कर देख लीजिए Maruti की यह कार, धांसू लुक देख नजर नही हटा पाएंगे

ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दूसरे दिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दो एसयूवी पेश किया। इनमें से एक नई फ्रॉन्क्स (Maruti FRONX) है। इस नई फ्रॉन्क्स को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी को पांच वैरिएंट में पेश किया जा रहा है। सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा हैं। जिम्नी की तरह ही सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में इसे कंपनी ने पेश किया है। मोनो टोन में 5 कलर के ऑप्शन और ड्यूल टोन में 3 कलर विकल्प के साथ यह कार खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं Maruti FRONX की क्या-क्या खूबियां हैं..

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2023 8:58 AM IST
15
Auto Expo 2023 : दिलभर कर देख लीजिए Maruti की यह कार, धांसू लुक देख नजर नही हटा पाएंगे

Maruti FRONX Engine
फ्रॉन्क्स में दो इंजन का विकल्प है। पहला 1.2 लीटर और दूसरा एक लीटर का के-सीरीज टर्बो इंजन है। 1.2 लीटर के ड्यूल जेट वीवीटी इंजन से 89.73 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होगा। आइडल स्टार्ट और स्टॉप तकनीक से इसे जोड़ा गया है। 1.2 लीटर इंजन के साथ पांच गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। एक लीटर के के-सीरीज टर्बो इंजन से 100.06 पीएस पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट, स्टॉप, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, इलेक्ट्रिक टॉर्क असिस्ट तकनीक ऑफर कंपनी कर रही है।

25

Maruti FRONX Fuel Tank
इस एसयूवी में पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन कंपनी दे रही है। दोनों तरह के इंजन के साथ 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल रहा है। इस एसयूवी के आगे के पहियों में डिस्क और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 195/60 आर16 के टायर मिल रहे हैं।

35

Maruti FRONX Design
मारुति की फ्रॉन्क्स की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,765 mm, ऊंचाई 1,550mm और व्हीबेस 2,520mm है। इस कार का टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस भी कंपनी ने दिया है।

45

Maruti FRONX Features
फ्रॉन्क्स एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ओवर द एयर अपडेट, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर, दो ट्विटर, टीएफटी डिस्प्ले भी इस एसयूवी में दिए गए हैं। इस कार में गियर शिफ्ट इंडीकेटर, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, की-लैस एंट्री, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स भी है। इसके साथ ही 60:40 स्पिलट सीट्स, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स हैं।
 

55

Maruti FRONX Safety Features
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग, ओवर स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, इमोबिलाइजर, आपातकालीन अलर्ट, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन और टो अवे एंड ट्रैकिंग कंपनी दे रही है।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : लुक ही नहीं फीचर्स में भी दमदार है Maruti Suzuki Jimny 5-door, देखें Photos

Auto Expo 2023 में जाने से पहले पॉकेट, पर्स या बैग से निकालकर रख दें ये चीजें, अंदर ले जाना मना है


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos