Auto Expo 2023 में जिस Hyundai IONIQ 5 को लॉन्च करने पहुंचे शाहरुख खान, जानें उसकी खूबियां

ऑटो डेस्क : नोएडा में बुधवार को देश के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) की शुरुआत हुई। शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan). किंग खान इस मोटर शो में शामिल हुए, हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 (Hyundai IONIQ 5) को लॉन्च किया और कार को देखते 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाना भी गाया। आइए जानते हैं जिस इलेक्ट्रिक कार को शाहरुख खान ने लॉन्च किया है, उसकी क्या खूबिया हैं और देखें ऑटो एक्सपो की Photos...

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 10:04 AM IST / Updated: Jan 11 2023, 03:36 PM IST
15
Auto Expo 2023 में जिस Hyundai IONIQ 5 को लॉन्च करने पहुंचे शाहरुख खान, जानें उसकी खूबियां

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की प्रीमियम कार आयनिक-5 को लॉन्च करने शाहरुख खान पहुंचे। इस कार में कंपनी ने 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया है। जो 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज करने के बाद इस कार से 631KM तक जा सकते हैं।

25

कंपनी का दावा है कि आयनिक-5 को सिर्फ 18​ मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। 350kW का डीसी चार्जर इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए है, जो वैरिएंट के हिसाब से बढ़ भी सकती है। 1 लाख रुपए टोकन के साथ इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
 

35

आयोनिक 5 को ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कार की स्टाइल और डिजाइन जबरदस्त है। रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के आगे वाले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स हैं। इसके साथ ही क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स भी हैं। यह ईवी तीन कलर ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश की गई है।

45

आयोनिक 5 के केबिन को डर्क पेबल ग्रे कलर थीम पर तैयार किया गया है। इंटीरियर में मजबूत और रिसाइकिल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। ईको प्रॉसेस लेदर अपहोल्स्ट्री है। कार में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।

55

इस कार को 6 एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, इंजन पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। लेवल 2 एडीएएस सिस्टम भी इस ईवी कार में है। इस ईवी के साथ 7206 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है, जो सिंगल चार्ज में 631 किमी का रेंज देता है।

इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : 11 सेफ्टी फीचर्स के साथ MG Hector लॉन्च, खूबियां कर देंगी हैरान, कीमत 14.72 लाख

Auto Expo 2023 : एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 550KM तक जाएगी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos