Lexus LM Hybrid
लेक्सस की सेवन सीटर एसयूवी लेक्सस LM मॉडर्न, ऑन-द-गो प्रोफेशनल्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें लार्ज कलर डिस्प्ले, रेफ्रिजरेटर और बारिश में अंब्रेला स्टोरेज की सुविधा है। इस कार में सेंटर कंसोल पर टच पैनल है। इसमें सीट पोजीशन, क्लाइमेट और ऑडियो को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।