Maruti Suzuki Jimmny
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी लॉन्च की। भारत में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला है। इस एसयूवी की लंबाई 3,985mm,चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। इसका व्हीलबेस 2,590mm है। यह एसयूवी ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आ रही है। डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो है। इसके साथ ही पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी कंपनी दे रही है।