क्या होता एयर बैग फीचर
एयर बैग एक सुरक्षा उपकरण है,, जो दुर्घटना की स्थिति में सामने और साइड से प्रकट हो जाता है। इस दौरान गाड़ी को होने वाली क्षति से यात्रियों को बचाता है। एयर बैग नायलॉन का एक बड़ा बैग जैसा होता है, गाड़ी के टकराते समय सेकंड के दसवें हिस्से में यह बाहर निकल आता है। ये बहुत तेजी से फूलता है और यह कार सवारों को एक्सीडेंट से होने वाले नुकसान से बचाता है।