Maruti S Cross में सेफ्टी के साथ दमदार फीचर, इस कम कीमत में नहीं मिलेगी दूसरी Compact SUV

Published : Sep 24, 2021, 03:03 PM ISTUpdated : Sep 24, 2021, 03:17 PM IST

ऑटो डेस्क । भारत में मारुति-सुजुकी की सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में मारुति को कई ऑटोमोबाइल कंपनी टक्कर दे रहीं हैं। लग्जरी गाड़ियों के मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियां पिछड़ जाती हैं। वहीं सेफ्टी को लेकर भी मारुति सुजुकी की कमजोरी उजागर हुई है। मारुति-सुजुकी के मुकाबले टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां ज्यादा मजबूत होती हैं। अपनी इस कमी को दूर करते हुए मारुति एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की है, जो अब मजबूती में भी दमदार है। 

PREV
17
Maruti S Cross में सेफ्टी के साथ दमदार फीचर, इस कम कीमत में नहीं मिलेगी दूसरी Compact SUV

चार variants में लॉन्च की गई एस क्रॉस 
मारुति एस क्रॉस मारुति-सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार बन सकती है। इसका शानदार डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को बहुत भा रहा है। मारुति ने  इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। 

27

मारुति एस क्रॉस में 1.5 लीटर वाला 1462cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 105ps की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड वाले मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।  

37

एस क्रॉस के फीचर्स
एस क्रॉस कार में रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट की सुविधा दी गई है। 
 

47

दमदार इंजन और कीमत भी कम
कंपनी का दावा है कि ये कार 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। एस क्रॉस की शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है, टॉप मॉडल में 12.39 लाख रुपये का है। एस-क्रॉस मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और ऑटोमैटिक में 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, ये ARAI माइलेज है। 

57

सेफ्टी में होंडा CR-V को छोड़ा पीछे
 मारुति एस-क्रॉस ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार एडल्ट प्रोटेक्शन रेटिंग हासिल की हुई है।  Suzuki S-Cross ने अपने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 5-स्टार रिजस्ट हासिल किया था और 81% कंप्लायंस के साथ चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। S क्रॉस ने सेफ्टी रेटिंग में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 16 में से 15.48 स्कोर बनाए थे। इस तरह इसने 5 स्टार हासिल किए थे। SUV कैटेगरी में इसने सेफ्टी के हिसाब से होंडा CR-V को पीछे छोड़ दिया था। 

67

S क्रॉस ने सेफ्टी रेटिंग में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 16 में से 15.48 स्कोर बनाए थे। इस तरह इसने 5 स्टार हासिल किए थे। SUV कैटेगरी में इसने सेफ्टी के हिसाब से होंडा CR-V को पीछे छोड़ दिया था। 

77

बच्चों के लिए रखा सेफ्टी फीचर Safety Features
मारुति एस-क्रॉस ने भारतीय बाजारों के हिसाब से इस कार में  डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और सभी 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया है। एस-क्रॉस स्टैंडर्ड के रूप में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट के दिया गया है।  

यह भी पढ़ें-CBI का बड़ा खुलासा: धनबाद में जज का एक्सीडेंट नहीं; ऑटो से टक्कर मारकर Murder हुआ था

यह भी पढ़ें-Assam Clash: हिंसक झड़प के बाद twitter पर भड़काने वालीं पोस्ट, शरजील उस्मानी ने किए कई कमेंट्स

Recommended Stories