स्टाइल में Pulsar-Apache पर भी भारी हैं ये e-Bike, मार्केट में आते ही मचाएगी धूम

ऑटो डेस्क : इन दिनों ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर (Electric Motorcycle) की धूम है। इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इनकी डिमांड भी ज्यादा है। 2022 में कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने मार्केट में धूम मचाई और अब 2023 में भी धमाल मचाने कई इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर आ रही हैं। इस साल आने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को और भी ऊंचाई पर ले जाएंगी। इनमें से कुछ ऐसी ई-बाइक्स और स्कूटर होंगी, जो स्टाइल में बेहद दमदार और फीचर्स-रेंज में जबरदस्त होंगी। जानें उन 5 दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारें में जो इस साल मोस्ट अवेटेड हैं..

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2023 12:20 PM IST / Updated: Jan 10 2023, 10:29 AM IST

15
स्टाइल में Pulsar-Apache पर भी भारी हैं ये e-Bike, मार्केट में आते ही मचाएगी धूम

Matter
अहमदाबाद की स्टार्टअप कंपनी मैटर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। पहली बार गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में आई है। हालांकि अभी तक इस बाइक का नाम फाइनल नहीं किया गया है। इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।

25

Oben Rorr
ओबेन कंपनी अपनी रोर इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में उतार दी है। अभी भारत के 7 राज्यों में यह बिक रही है। 2023 की पहली तिमाही में Rorr की डिलीवरी भी शुरू होगी। इस बाइक में इको मोड में 200KM की राइडिंग रेंज का दावा है। इसमें 4.4 kWh का  बैटरी पैक और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया जा रहा है।

35

Tork Motors
टॉर्क मोटर्स ऑटो एक्सपो में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है। यह बाइक Kratos का नया वर्जन है। Tork फिलहाल Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की दो वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है। इसमें स्टैंडर्ड और R मॉडल बाइक हैं।

45

Ultraviolette F77
अल्ट्रावायलेट F77 को पिछले साल के आखिरी में लॉन्च किया गया था। इसकी डिलीवरी इसी महीने शुरू होने जा रही है। इस बाइक के दो वेरिएंट्स ओरिजिनल और रिकॉन पेश किए जा चुके हैं। बाइक की राइडिंग रेंज 206KM या 307KM है।

55

Honda Electric Motorcycle
होंडा भी अपने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इसी महीने ग्लोबल लेवल पर अनावरण कर सकती है। हालांकि भारत में यह कब तक लॉन्च होगी, इसकी तारीख तय नहीं है। नई बाइक उन 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों में शामिल है, जिनकी जापानी निर्माता योजना बना रही है। 

इसे भी पढ़ें
आ गया धमाकेदार ऑफर ! सिर्फ 11000 में घर ला सकते हैं Royal Enfield Classic 350

Top Mileage Scooters : कम दाम में चाहिए दमदार माइलेज तो घर लाएं ये 5 स्कूटर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos