Oben Rorr
ओबेन कंपनी अपनी रोर इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में उतार दी है। अभी भारत के 7 राज्यों में यह बिक रही है। 2023 की पहली तिमाही में Rorr की डिलीवरी भी शुरू होगी। इस बाइक में इको मोड में 200KM की राइडिंग रेंज का दावा है। इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया जा रहा है।