- Home
- Auto
- Automobile News
- आ गया धमाकेदार ऑफर ! सिर्फ 11000 में घर ला सकते हैं Royal Enfield Classic 350
आ गया धमाकेदार ऑफर ! सिर्फ 11000 में घर ला सकते हैं Royal Enfield Classic 350
ऑटो डेस्क : रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका आया है। कंपनी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कस्टरम के पास मात्र 11,000 रुपए में ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield classic 350) घर लाने का गोल्डन चांस है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक बाइक खरीदने वालों को पहले सिर्फ 11,000 रुपये ही देने होगे। इसके बाद उन्हें इसकी EMI भरनी होगी। तो बिना देरी किए इस मौके का फायदा उठाएं और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 घर लाएं। Photos में फीचर्स, प्राइज और रेंज..

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को 11 हजार डाउन पेमेंट पर कोई भी फाइनेंस करा सकता है। यानी 90 प्रतिशत तक ऑन रोड कीमत पर इस बाइक को खरीदा जा सकता है।
कस्टमर चाहें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 5 साल तक के लिए फाइनेंस करा सकते हैं। यानी 60 महीने में आपकी ईएमआई हर महीने 4,557 रुपए आएगी। हालांकि ब्याज दर अलग-अलग हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक क्रूजर बाइक है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,90,229 रुपए है। 6 वेरिएंट और 15 कलर में यह बाइक उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट के कीमत की बात करें तो यह 2,21,129 रुपए में खरीद सकते हैं।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 349cc का BS6 इंजन कंपनी ने दिया है, जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ इस बाइक में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इस बाइक को कंपनी ने 2021 में नई स्टाइल में लॉन्च किया था। इसमें कई तरह के मैकेनिकल अपग्रेड भी किए गए थे। बाइक का वजन 195 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है।
इसे भी पढ़ें
Electric Bullet : एक बार फुल चार्ज करने पर 150KM चलेगी, प्राइज सिर्फ 1.5 लाख
बाइक की माइलेज कम करती हैं आपकी ये गलतियां, आज से ही अपनाएं टिप्स
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.