Car Discount : मारुति की इन कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, कस्टमर्स की मौज !

Published : Jan 07, 2023, 04:48 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 10:26 AM IST

ऑटो डेस्क :  कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास सस्ती कार खरीदने का शानदार मौका है। Maruti Suzuki अपनी एक से बढ़कर एक कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट (Car Discount) दे रही है। जनवरी 2023 में इन कारों पर छूट पाने का बढ़िया मौका है। इन कारों में S Presso से लेकर Wagon R और Dzire, Swift तक शामिल हैं। फीचर्स और माइलेज के मामले में भी ये कारें किसी से कम नहीं हैं। इनका लुक भी काफी पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी किस कार पर कितने का डिस्काउंट दे रही है...

PREV
17
Car Discount : मारुति की इन कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, कस्टमर्स की मौज !

Maruti Suzuki S Presso
मारुति सुजुकी की एस प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर जबरदस्त छूट चल रही है। 36,000 रुपए के डिस्काउंट पर आप इसे घर ला सकते हैं। इसमें 15,000 का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपए कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपए एक्सचेंज बोनस है। एएमटी वेरिएंट पर भी 21,000 रुपए की छूट है।
 

27

Maruti Suzuki Dzire
डिजायर खरीदना चाहते हैं तो इस पर 17,000 रुपए की छूट पा सकते हैं। इसमें 7,000 रुपए कॉर्पोरेट प्रॉफिट और 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस शामिल है। शहर और डिलर के हिसाब से यह छूट अलग-अलग भी हो सकती है। डिस्काउंट की सही जानकारी के लिए लोकल डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

37

Maruti Suzuki Celerio
मारुति सेलेरियो के सभी मैनुअल वेरिएंट पर आप 31,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 6,000 की कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपए एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके एएमटी वर्जन पर 21,000 रुपए बचा सकते हैं, जबकि सीएनजी वर्जन पर 30,100 रुपए की बचत होगी।

47

Wagon R
वैगन आर घर लाना चाहते हैं तो जनवरी में इस कार के सभी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 33,000 रुपए की जबरदस्त छूट मिल रही है। इसमें 10,000 कैश डिस्काउंट,  8,000 रुपए कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके सीएनजी मॉडल पर 23,000 रुपए का डिस्काउंट चल रहा है।
 

57

Maruti Suzuki Swift
स्विफ्ट खरीदने की इच्छा है तो 27,000 रुपए की छूट पर इसे घर ला सकते हैं। इसमें 5,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपए कॉर्पोरेट लाभ और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है। वहीं, मारुति स्विफ्ट सीएनजी पर 10,100 रुपए की छूट मिल रही है

67

Alto 800
मारुति की सबसे सस्ती कार 31,000 रुपए की छूट में घर ला सकते हैं। 10,000 की कैश, 6,000 रुपए की कॉर्पोरेट प्रॉफिट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है। बता दें कि एंट्री-लेवल ट्रिम पर केवल 11,000 रुपए तक की ही सेविंग हो पाती है। इसके सीएनजी वर्जन पर भी 30,100 रुपए की छूट मिल रही है।
 

77

Alto K10
ऑल्टो के 10 के पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी वर्जन पर कंपनी 38,000 रुपए तक की छूट दे रही है। जिसमें 15,000 रुपए की कैश डिस्काउंट, 8,000 रुपए के कॉर्पोरेट लाभ और 15,000 रुपए एक्सचेंज बोनस है।

इसे भी पढ़ें
बल्ले-बल्ले ! अब Electric Vehicle पर सालाना 1.5 लाख रुपए तक की बचत, जानें कैसे

Tata की 4 कारों पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 65,000 तक की हो सकती है जबरदस्त सेविंग

 

Recommended Stories