दैटसन रेडी-गो
दैटसन ने भी मिडल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए रेडी - गो कार निकाली है। इसकी कीमत 2.80 लाख से शुरु होती है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसका माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। रेडी-गो के सभी वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर्स हैं।