भारत में TVS NTORQ 125 पांच वेरिएंट्स - ड्रम, रेस एडिशन, डिस्क, रेस एडिशन (BS-6 Fi) और सुपरस्क्वाड एडिशन में एवेलेबल है। यह मैट रेड, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक रेड, मैटेलिक ब्लू के कलर ऑप्शन में आता है। रेस एडिशन (BS-6 Fi सहित) रेड-ब्लैक और येलो-ब्लैक में उपलब्ध है, वहीं सुपरस्क्वाड एडिशन कॉम्बैट ब्लू, इनविंसिबल रेड और स्टील्थ ब्लैक में आती है।