Royal Enfield: जल्द देश में 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी कंपनी, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स

ऑटो न्यूज. देश की बेहद पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कुछ नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी खासतौर पर 350cc सेगमेंट में सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता ब्रांड है। भारत में अपनी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी एक-दो नहीं बल्कि तीन मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी भारत में 350cc सेगमेंट में नई बुलेट भी लॉन्च करेगी जो पहले से ही देश में काफी पॉपुलर है। कंपनी ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट यानी 450cc और 650cc सेगमेंट में भी अपने मॉडल्स लॉन्च करेगी। यहां जानिए पूरी डिटेल...

Akash Khare | Published : Oct 26, 2022 12:03 PM IST

15
Royal Enfield: जल्द देश में 3 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी कंपनी, जानिए इनसे जुड़ी डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक के रूप में सुपर मीटिओर 650, एसजी 650 कॉन्सेप्ट और न्यू जेनरेशन बुलेट होगी को लॉन्च करेगी। हालांकि, चेन्नई बेस्ट कंपनी ने अभी तक इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस बारे में काफी जानकारी लीक हो चुकी है।

25

कंपनी इन दिनों नई 650 CC बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है। इनमें एसजी 650 कॉन्सेप्ट, 650 CC क्रूजर, 650 CC स्क्रैम्बलर, अपडेटेड कॉन्टिनेंटल GT 650 और एक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 व रॉयल एनफील्ड 650 CC क्रूजर जैसी बाइक्स शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड इस बारे में जल्द ही जानकारी शेयर करेगी।

35

रॉयल एनफील्ड इससे पहले शॉटगन 650 कॉम्सेप्ट की भी टेस्टिंग कर रही थी। अब माना जा रहा है कि अगले महीने इटली के मिलान में होने वाले EICMA शो में दोनों मोटरसाइकिलों का ग्लोबल डेब्यू हो सकता है।

45

दोनों बाइक्स में सर्कुलर-शेप्ड LED हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और फर्स्ट-फॉर-आरई अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे एलिमेंट्स होंगे जबकि रियर ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगा।

55
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos