कंपनी इन दिनों नई 650 CC बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है। इनमें एसजी 650 कॉन्सेप्ट, 650 CC क्रूजर, 650 CC स्क्रैम्बलर, अपडेटेड कॉन्टिनेंटल GT 650 और एक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 व रॉयल एनफील्ड 650 CC क्रूजर जैसी बाइक्स शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड इस बारे में जल्द ही जानकारी शेयर करेगी।