अब Royal Enfield भी लेकर आएगी Electric Bike, कंपनी दे सकती है इसे Himalayan लुक

ऑटो न्यूज. Royal Enfield Himalayan Electric: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड और संख्या को देखते हुए पॉवर पैक बाइक बनाने वाली इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भी कई बार अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। लोगों को लंबे समय से इस बाइक का इंतजार भी है पर इस सबके बीच हाल ही में Royal Enfield ने अपने Himalayan मॉडल को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रॉयल एनफील्ड की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अभी अपने Himalayan Electric मॉडल पर काम कर रही है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है। बहरहालख, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कंपनी की इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में...

Akash Khare | Published : Nov 29, 2022 1:34 PM IST
15
अब Royal Enfield भी लेकर आएगी Electric Bike, कंपनी दे सकती है इसे Himalayan लुक

5 नए मॉडल्स भी होंगे लॉन्च
सबसे पहले तो आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए 350cc और 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर कई मॉडल्स तैयार कर रही है। कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने 5 नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। वहीं अब इस बीच चर्चा है कि चेन्नई स्थित यह टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी पहली हिमालयन इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करेगी। बता दें कि इससे पहले इंटरनेट पर रॉयल एनफील्ड के एक और इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा हुई थी, जिसे Electrik01 नाम दिया गया था।

25

पहले फ्लैगशिप EV होगी रोल आउट
अब बात करें Royal Enfield Himalayan Electric की तो यह गाड़ी 'टॉप-डाउन' डिजाइन में आएगी। इसका मतलब है कि कंपनी सबसे पहले अपने फ्लैगशिप EV को रोल आउट करेगी जो ब्रांड की नई Technique और Design को फॉलो करेगी। यह फ्लैगशिप मॉडल दर्शकों के बीच एक नई ब्रांड इमेज क्रिएट करेगा।

35

मौजूदा हिमालयन मॉडल जैसा ही है लुक
बता करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की तो यह पारंपरिक एडवेंचर मॉडल में ही मार्केट में उतरेगी। इसके टैंक और निचले हिस्से में इलेक्ट्रिकल पार्ट को शामिल किया जाएगा। नए फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक का फ्रंट काफी हद तक मौजूदा हिमालयन मॉडल जैसा ही है।

45

बड़े बैटरी पैक की है उम्मीद
हालांकि अभी इस बाइक से जुड़ी कोई तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है पर इतना तय है कि लोग इसमें एक बड़े बैटरी पैक की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, आगे की तरफ टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरह मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। साथ ही एक्सटर्नल चार्जिंग इंडिकेटर भी ऑप्ट हो सकते है।

55

यहां जानिए कब होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कुछ महीनों पहले ही मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि, 'इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर हम अभी बेसिक रिसर्च कर रहे हैं। इसके आलावा 350cc या 650cc के बराबर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करना भी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, चूकिं ये रॉयल एनफील्ड का प्रोडक्ट होगा तो जाहिर है कि ये बेहतर ही होगा पर फिलहाल हमें इसे लॉन्च करने में काफी वक्त लगेगा।' वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह व्हीकल 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

और पढ़ें...

Amazon Layoffs: भारतीय कर्मचारियों को बड़ा झटका, फूड और एजुकेशन सर्विसेज के बाद अब कंपनी ने बंद की यह सर्विस

Xiaomi ने मार्केट में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कार्फ, कम कीमत में स्टाइलिश लुक के साथ पाएं ठंड से निजात

Apple के इस कदम से घबराए Elon Musk, ट्वीट कर सीधा Tim Cook से पूछा- 'यहां क्या चल रहा है?'

Reliance Jio outage: मंगलवार सुबह से आ रही कॉलिंग में दिक्कत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos