मात्र 3 लाख रुपए में घर आ सकती हैं ये धांसू कारें, स्टाइलिश इतनी कि पड़ोसियों को भी होगी जलन

ऑटो डेस्क. Cheapest Cars under 3 lakhs: दोस्तों दोपहिया गाड़ी घर में और बार-बार बाहर आते-जाते आप भी सोचते हैं कि काश मेरे पास भी फॉरव्हीलर होती? पर महंगाई देख आप दिल मार कर रह जाते हैं तो हम आपको लिए आज कमाल के ऑफर्स लेकर आए हैं। अगर आपका बजट कम है और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपका दिन बन गया समझो। मात्र 3 लाख रुपये से कम में भी आप नई और शानदार कार खरीद सकते हैं। हम आपके लिए तीन ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। इसके अलावा इसमें डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 10:03 AM IST / Updated: Nov 27 2020, 03:40 PM IST
18
मात्र 3 लाख रुपए में घर आ सकती हैं ये धांसू कारें, स्टाइलिश इतनी कि पड़ोसियों को भी होगी जलन

आपके घर में इन कारों को देख पड़सियों का जलना लाजिमी हो जाएगा। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं-

28

1. Datsun Redi-Go कार 

 

डैटसन रेडी गो कार देखने में ही कमाल की नहीं है इसके फीचर्स भी शानदार हैं। इसके इंजन में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन चुनने का विकल्प मिलता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 

38

वहीं, Redi-Go का 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।  माइलेज- Datsun Redi-Go में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

 

कीमत- Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 4.77 लाख रुपये तक जाती है।

48

2. Renault Kwid कार 

 

रेनॉ क्विड कार रेनॉ क्विड भी 3 लाख से कम दाम वाली कार है। जिसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है। शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है। Renault Kwid में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

58

क्विड में 799cc का पेट्रोल इंजन है।वहीं इसका माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके सभी मॉडल में ड्राइवर साइड एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स मौजूद हैं।

68

3. Maruti Suzuki Alto कार 

 

मारूती सुजुकी ऑल्टो कार काफी लंबे समय से भारत में कार लवर्स की फेवरिट रही है। ये मारुती की बिकने वाली कारों में सस्ते में सबसे अच्छा ऑप्शन है।  इसमें ताकत के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम ताकत और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

78

मारूती सुजुकी ऑल्टो में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। 

 

कीमत- भारतीय बाजार में मारूती सुजुकी ऑल्टो  की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है। 

88

तीनों कारों कंपनियों के आधिकारिक डीलरशिप्स पर ऑफर के बारे में जानकारी लेकर आप आज ही एक नई शानदार कार घर ला सकते हैं। इन तीनों ही कारों पर कंपनी की तरफ से डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं तो देर किस बात की?  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos