3. Maruti Suzuki Alto कार
मारूती सुजुकी ऑल्टो कार काफी लंबे समय से भारत में कार लवर्स की फेवरिट रही है। ये मारुती की बिकने वाली कारों में सस्ते में सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें ताकत के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम ताकत और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।