टायकन, टायकन 4एस, टर्बो और टर्बो एस (Taycan, Taycan 4S, Turbo and Turbo S) सहित चार सैलून मॉडल में उपलब्ध कराया गया, इसके साथ 4एस, टर्बो और टर्बो एस (Turbo and Turbo S) वेरिएंट क्रॉस टूरिस्मो भी है। बीते साल दिसंबर महीने लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च की थी। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का Latest Version मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च किया था।