Porche Taycan EV की डिलीवरी भारत में शुरू, लोगों ने फटी आंखों से देखी 1.50 करोड़ की कार, देखें डिटेल

ऑटो डेस्क, Porche Taycan EV Deliveries of start in India : पोर्श ने टायकन EV की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। इस लग्जरी कार को पिछले साल के अंत में भारत में लॉन्च किया गया था। पोर्श ने टायकन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी है। पोर्शे टायकन, ब्रांड की पहली ईवी, ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारों से प्रतिस्पर्धा करेगी । हालांकि इसकी कीमत चौंकाने वाली है, देश में इसे 1.50 करोड़ रुपए में लॉन्च किया गया है। पोर्श ने एक चमचमाती हरे मांबा मैटेलिक रंग (Green Mamba Metallic colour) में पहला टायकन टर्बो ईवी (Taycan Turbo EV), पोर्श सेंटर दिल्ली-एनसीआर के एक ग्राहक को सौंप दिया है। राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर राहगीर इस कार को अपलक देखते रह गए हैं, देखें इसकी खूबियां.. 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 11:47 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 05:29 PM IST

15
Porche Taycan EV की डिलीवरी भारत में शुरू, लोगों ने फटी आंखों से देखी 1.50 करोड़ की कार, देखें डिटेल

टायकन, टायकन 4एस, टर्बो और टर्बो एस (Taycan, Taycan 4S, Turbo and Turbo S) सहित चार सैलून मॉडल में उपलब्ध कराया गया, इसके साथ 4एस, टर्बो और टर्बो एस (Turbo and Turbo S) वेरिएंट क्रॉस टूरिस्मो भी है। बीते साल दिसंबर महीने  लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च की थी। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का Latest Version   मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च किया था।

25

शक्तिशाली स्पोर्ट्स कार
यह Porsche Taycan Turbo S है जो भारत में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करेगी। यह Porsche रेंज में सबसे शक्तिशाली स्पोर्ट्स कार है। यह 761 पीएस की हाईपावर जनरेट करती है। ये कार केवल 2.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से परड़ सकती है। 

35

वहीं टायकन टर्बो एस क्रॉस टुरिस्मो ओवरबूस्ट के साथ 761 पीएस डिलीवर करता है और 0-100 किमी/घंटा 2.9 सेकेंड का समय लेता है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

45

जबरदस्त पावर वाली कार
अगर रेंज को प्राथमिकता देते हैं, तो यह रियर-व्हील ड्राइव के साथ एंट्री-लेवल टायकन है जो परफॉर्मेंस बैटरी प्लस (WLTP के अनुसार) के साथ प्रति चार्ज 484 किलोमीटर तक की पेशकश करने का दावा करता है। वहीं, सिंगल-डेक 79.2 kWh परफॉर्मेंस बैटरी के साथ, एंट्री-लेवल मॉडल लॉन्च कंट्रोल के साथ ओवरबॉस्ट मोड में 300kW (408 PS) तक की डिलीवरी करता है जो कि वैकल्पिक टू-डेक 93.4 kWh परफॉर्मेंस बैटरी प्लस के साथ 350kW (476 PS) तक बढ़ जाता है। 

55

पोर्श ने एक चमचमाती हरे मांबा मैटेलिक रंग (Green Mamba Metallic colour) में पहला टायकन टर्बो ईवी (Taycan Turbo EV), पोर्श सेंटर दिल्ली-एनसीआर के एक ग्राहक को सौंप दिया है। टायकन में ट्रफल ब्राउन (Truffle Brown) में अचूक क्लब लेदर इंटीरियर ओलिया दिया, जो समग्र रूप में एक अतिरिक्त अपील पैदा करता है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos