2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए आंकड़े

Published : Feb 07, 2022, 09:50 PM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 10:14 PM IST

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर फिलहाल पुरानी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। ऑटो कंपनियों की रिटेल बिक्री जनवरी 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में 10.70 फीसदी कम दर्ज की गई है। Federation of Automobile Dealers Association (FADA ) की दी गई जानकारी के मुताबिक थ्री व्हीलर और वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) में 30 फीसदी और 20.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं टू-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टरों की सेल में 13 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। देखें फाडा के जारी किए गए आंकड़ों में  किस सेक्टर में कितनी घट-बढ़ दर्ज की गई है...

PREV
16
2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए आंकड़े

सेमीकंडक्टर की कमी बनी बड़ी वजह
बीते वर्ष से ऑटो सेक्टर सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। इसकी वजह से यात्री वाहन की वेटिंग बढ़ती जा रही है। वहीं कॉमर्शियल व्हीकल्स (commercial vehicles) और खास तौर पर भारी वाहनों की बिक्री औसत रही है।

26

देश में टू व्हीलर वाहनों की बिक्री में भारी कमी देखी गई है। फरवरी महीने में PV inventory में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।  ये 8-10 दिनों के निचले स्तर पर बनी हुई है, वहीं टू-व्हीलर की इन्वेंट्री अपने निम्न स्तर से घटकर 25-30 दिनों तक पहुंच गई है।

36

कॉमर्शियल व्हीकल ने दर्ज की बढ़ोतरी
 FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी (FADA President Vinkesh Gulati) ने कहा कि ऑटो सेक्टर में जनवरी में कमजोर प्रदर्शन किया है, क्योंकि YoY में कुल रिटेल बिक्री में 10.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं थ्री व्हीलर और कॉमर्शियल वाहन में 30 फीसदी और 20.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अच्छे संकेत देखने को मिले हैं। 

46

बीते वर्ष की तुलना में घटी बिक्री
two wheeler में 13 प्रतिशत, public vehicle में 10 प्रतिशत और ट्रैक्टर की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बता दें कि  आंकड़े जनवरी 2020 महामारी के पहले की तुलना में 18.4 फीसदी कम हैं।  ज्यादातर कार कंपनियों की जनवरी महीने मेंं बिक्री घटी है। मारूति सुजुकी जैसी कंपनियों की सेल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

56

टू-व्हीलर सेगमेंट को लेकर  FADA अध्यक्ष ने कहा कि मूल्य वृद्धि के साथ COVID-19 के Omicron वेरिएंट की वजह से बिक्री घटी है,कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में year after year बढ़ोतरी जारी है। लेकिन यात्री वाहनों ने तेजी से सुधार की जरुरत है। 

66

FADA की दी गई जानकारी के मुताबिक  25,000 किलोमीटर के नए राजमार्ग बनाने से सरकार की योजना से भारत के बुनियादी ढांचे के खर्च में और वृद्धि होगी और वाणिज्यिक खंड पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। बता दें कि FADA देश में ऑटोमोबाइल रिटेल उद्योग का एक टॉप संस्था है। 

Recommended Stories