BMW iX electric SUV देगी संभावित एक्सीडेंट का अलर्ट, सेफ्टी के लिए मिली 5 स्टार रेटिंग

ऑटो डेस्क, BMW iX EV five-star ratings in all test categories : बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी, जो अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में अधिकतम पांच सितारा रेटिंग हासिल की है। बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक पेशकश के रूप में 13 दिसंबर को इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। ग्लोबल मार्केट में BMW iX दो वेरिएंट में उपलब्ध है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, देखें कितनी सुरक्षित है ये कार...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 09 2021, 12:15 PM IST
16
BMW iX electric SUV देगी संभावित एक्सीडेंट का अलर्ट, सेफ्टी के लिए मिली 5 स्टार रेटिंग

BMW iX दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी
BMW भारत में अपना पहला  इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। BMW iX दो वेरिएंट में आती है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक  iX xDrive40 की बात है तो ये  26hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि  iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है।

26

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट पास
BMW iX ने  एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट (adult occupant protection) पास कर लिया है। क्रेस टेस्ट में ड्राइवर और आगे की यात्री सीटों के बीच नए इंटरेक्टिव एयरबैग की प्रभावशीलता को प्रूफ कर दिया, वहीं इसमें साइड टक्कर की स्थिति में भी सुरक्षा बहुत प्रभावी है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स में  Child safety को भी शानदार रेटिंग दी गई है। इसमें फ्रंट और साइड दोनों स्थानों में टकराव होने पर न्यनतम नुकसान होता है। 
 

36

एक्सीडेंट की संभावनाओं को कम करती है कार 
बीएमडब्ल्यू के प्रमुख डोमिनिक शूस्टर (Dominik Schuster, Head of Vehicle Safety BMW) ने कहा, "BMW iX सुरक्षा के मामलों में  नए मानक स्थापित करती है, इसे Euro NCAP  में five stars रेटिंग इसकी विस्वसनीयता को प्रदर्शित करती है। इसका लुक ही नहीं बॉडी शेप भी आधुनिक जरुरतों को पूरा करने वाला है। इसके अलावा, बीएमडब्लू आईएक्स ने test programme  और डेली ड्राइविंग में शानदार स्कोर किया है। ये कार दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी कम करता है।"

46

जबरदस्त बैटरी और चार्जिंग सिस्टम
IX का xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी दी गई है, वहीं xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक मिलता है। आईएक्स द्वारा नियोजित चार्जिंग सिस्टम ऑप्शनल DC फास्ट चार्जिंग को 195kW तक कैपेबिल बनाता है, जिससे xDrive 50 वर्जन के लिए 35 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। iX xDrive 40, DC चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र आधा घंटा का समय लगता है। 
 

56

BMW iX करेगी इन लग्जरी कारों से मुकाबला
BMW iX  देश में Mercedes-Benz Equus, Audi e-tron SUV and Sportback and Jaguar I-Pace  से मुकाबला करेगी। इसके इंडिया में कौन से वेरिएंट पेश किए जाएंगे, इस मामले में स्थित साफ नहीं है। बीएमडब्ल्यू iX की कीमत मुकाबला करने वाली कारों के बारबर हो सकती है। इस हिसाब से इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी। कंपनी 11 दिसंबर 2021 कोइस कार को रोलआउट कर सकती है। 

66

हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील
इंटीरियर में हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील और कर्व्ड डिस्प्ले डिस्प्ले दिए गए हैं, इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में दोगुना हो जाता है। सिंगल-पीस कर्व्ड ग्लास ग्रुप में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है।

सामने से होने वाली टक्कर का देती है अलर्ट
बीएमडब्ल्यू आईएक्स में ब्रेक इंटरवेंशन के साथ front collision warning system दिया गया है जो पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के साथ-साथ सामने से  रहे वाहनों से संबंधित दुर्घटना का पता लगा सकती है। इसके अलावा, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम (automatic emergency braking system) भी एक्शन में आ जाता है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos