पूरे माह उठा सकते हैं लाभ
टाटा ने टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी (Tiago, Tigor, Nexon, Harrier and Safari) पर 40000 रुपए तक डिस्काउंट और अन्य लाभ देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस, कैश एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ कॉर्पोरेट छूट देने का ऐलान किया है। ग्राहक फरवरी माह में इस छूट का लाभ ले सकते हैं।