इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज

ऑटो डेस्क।  सेमीकंडक्टर चिप ( semiconductor chip) की वजह से इस साल कंपनियों की सेल मे भारी गिरावट आई है। कंपनियों अपना घाटा पाटने के लिए 2022 के पहले महीने से ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं ज्यादातर कंपनियां इस साल का लाट निकालने के लिए इस महीने जबरदस्त ऑफर दे रही हैं। ऐसा ही ऑफर Nissan कंपनी ने अपनी  Kicks एसयूवी पर दिया है। इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर 2021 या स्टॉक रहने तक उठाया जा सकता है।  देखें इसका शानदार छूट का ऑफर...

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 11:13 AM IST / Updated: Dec 12 2021, 06:05 PM IST
16
इस पावरफुल  SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के  Bumper discount का  ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज

Nissan ने दिया एक लाख की छूट का ऑफर
Nissan ने भी अपनी एसयूवी Kicks पर एक जोरदार ऑफर दिया है। इस एसयूवी पर कंपनी ने 1 लाख रुपये तक की छूट ऑफर की है। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बेनिफिट और कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। ऑफर लाभ 31 दिसंबर 2021 या स्टॉक रहने तक उठाया जा सकता है। 

26

दो वेरिएंट पर दिया छूट का ऑफर 
मिड-साइज एसयूवी 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी ने अपने इस वेरिएंट पर  15 हजार रुपये की नगद छूट वहीं 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है।

36

इसके  1.5 लीटर पेट्रोल वर्जन पर 10 हजार रुपये की नगद छूट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया गया है। इन दोनों मॉडल पर आपको 10 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस भी दिया जाएगा। 

46

Nissan Kicks एसयूवी की खासियत
Nissan Kicks में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 106PS की अधिकतम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस एसयूवी का माइलेज 13.9 to 15.8 किमी प्रति लीटर है। 

56

वहीं 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156PS की मैक्सिमम पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया गया है। किक्स का टॉप मॉडल xv प्री टर्बो 1.3 सीवीटी है और किक्स xv प्री टर्बो 1.3 सीवीटी की एक्स-शोरूम ₹ 14.64 लाख यह है।
 

66

निसान किक्स की प्राइस ₹ 9.50 लाख से शुरू होती है और ₹ 14.64 लाख तक जाती है। किक्स के लिए पेट्रोल वर्ज़न की प्राइस ₹ 9.50 लाख - ₹ 14.64 लाख के बीच है। इस दमदार एसयूवी की भारत में जमकर सैलिंग होती है। वहीं कंपनी ने इस साल का लाट निकालने के लिए ये शानदार ऑफर दिया है। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 12 Dec 2021, रविवार को तफरी के लिए जाना है तो फुल करा सकते हैं टैंक, देखें रेट
Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें
2023 Mini Cooper S Electric की लीक हुई तस्वीरें, देखें क्यों कहा जाता है इसे क्लासिक कार
Apache RR 310 और टीवीएस की NTorq 125 फिलीपींस में युवाओं की बनेगी पहली पसंद है, देखें इनकी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos