Renault Kwid
देश में बिक्री पर सबसे किफायती रेनॉल्ट - Kwid, 82,000 रुपए तक के ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इस ऑफर में 35,000 रुपए का नकद लाभ और MY21 मॉडल पर 37,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ शामिल हैं। हालांकि, MY22 उदाहरण पर 77,000 रुपए की छूट मिलती है। इसमें 30,000 रुपए का नकद लाभ शामिल है, जबकि अन्य ऑफ़र समान हैं।