2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर का मिला पुरस्कार
इस सला IONIQ 5 को '2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर (जीसीओटीवाई)’ के रूप में चुना गया है। कंपनी ने कहा कि इस शानदार कार ने उसके मुकाबले में आई 5 शानदार कारों को पछाड़ दिया था। जर्मनी में काम करने वाले ऑटोमोटिव पत्रकारों (automotive journalists ) से बने GCOTY कमेटी के जजों ने riding tests के माध्यम से कारों को detailed analysis किया था। फाइनल 5 की रेस में Peugeot 308, किआ EV6, ऑडी E-Tron GT, IONIG 5 in New Energy (EV, Hydrogen EV models) और Porsche 911 GT3 ने जगह बनाई थी।