13 वेरिएंट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki की नई Eeco, मात्र 5 लाख रुपए में मिलेगा 20Km का जबरदस्त माइलेज

ऑटो न्यूज. Maruti Suzuki Launched Eeco in India: देश की जानी-मानी और लोगों की पसंदीदा ऑटोमोबइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को अपनी नई मल्टी यूटिलिटी व्हीकल ईको (2022 Eeco) MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ईको बीते काफी वक्त से टैक्सी, एंबुलेंस या अन्य बिजनेस रीजन से भारतीय ग्राहकों द्वारा पसंद की गई है और अब कंपनी ने भारतीय बाजार में इसका लेटेस्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह 13 वेरिएंट में उपलब्ध होगी और कंपनी का दावा है कि नई Eeco पहले से ज्यादा पावर और बेहतर माइलेज के साथ आती है। तो चलिए इस खबर में जानते हैं कि कंपनी के इस दावे में कितनी सच्चाई है और इस अपडेटेड ईको की खासियत क्या है...

Akash Khare | / Updated: Nov 23 2022, 09:00 AM IST
15
13 वेरिएंट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki की नई Eeco, मात्र 5 लाख रुपए में मिलेगा 20Km का जबरदस्त माइलेज

Maruti Suzuki Eeco Look and Design
बात करें लुक और डिजाइन की तो कंपनी ने इसमें कोई बड़ा बदलाव तो नहीं किया है पर कुछ चुनिंदा कॉस्मेटिक चेंजेंस जरूर दिए हैं। मारुति सुजुकी ने इसमें कई सारे नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं। इसके अलावा फीचर्स के मामले में यह अपडेटेड वर्जन काफी बेहतर साबित हुआ है।

25

Maruti Suzuki Eeco Engine
अब बात करें ईको के इंजन की तो इसमें कस्टमर्स को 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका इस्तेमाल Dzire, Swift, Baleno और कंपनी के अन्य बड़े मॉडल की कारों में भी किया जा रहा है। यह इंजन 80 bhp की पावर और 104.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, CNG यूज करने पर इसका पावर जनरेशन 71 बीएचपी हो जाता है और टॉर्क 95 एनएम पर ड्रॉप हो जाता है।

35

Maruti Suzuki Eeco Mileage
अब बात करते हैं उस माइलेज की जिसको लेकर कंपनी ने बड़े-बड़े दावे किए है। मारुति सुजुकी ईको को लेकर यह दावा करती है कि जहां इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है वहीं CNG पावरट्रेन 27.05 किमी प्रति किलोग्राम माइलेज निकालने में सक्षम है।

45

Maruti Suzuki Eeco Features
और अब हम बात करेंगे उस बारे में जो इस कार की USP है यानि कि इसके फीचर्स की। नई Maruti Suzuki Eeco कार में केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स और नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप दिया गया है। वहीं एसी और हीटर के लिए एक नए रोटरी कंट्रोल के साथ-साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया स्टीयरिंग व्हील भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं और इसकी बड़ी वजह यह है कि इस व्हीकल को एम्बुलेंस के तौर पर भी यूज किया जाता है। इसमें इंजन इम्मोबिलाइजर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, स्लाइडिंग डोर और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी शामिल है।

55

Maruti Suzuki Eeco Price
भारत में तो फिलहाल Maruti Suzuki Eeco की कीमत 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बाकी यह कार देश भर में 13 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमें 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, 7-सीटर कॉन्फिगरेशन, कार्गो और टूर से लेकर एम्बुलेंस वेरिएंट तक शामिल हैं।

और पढ़ें...

मात्र 999 रुपए में घर ले आएं 22 हजार रुपए कीमत वाली यह Realme Smart टीवी

लॉन्च हुई इंडिया की पहली गियर ई-बाइक Matter 07, मिलेंगे ऐसे स्मार्ट फीचर्स जो पहले कभी किसी बाइक में नहीं मिले

कहीं बिगड़ न जाए आपकी गाड़ी की तबियत, सर्दियों में इन 10 बातों का रखें ख्याल, अपनी ड्राइविंग को भी बनाए सेफ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos