- Home
- Auto
- Automobile News
- सर्दियों में इन 10 बातों का ख्याल रखें कार रखने वाले, अपनी ड्राइविंग को भी बनाएं सेफ
सर्दियों में इन 10 बातों का ख्याल रखें कार रखने वाले, अपनी ड्राइविंग को भी बनाएं सेफ
ऑटो न्यूज. 10 tips to keep in mind during winters to keep your vehicle maintained and driving safe: सर्दियों के मौसम में गाड़ी का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। सिर्फ गाड़ी का ही नहीं, इसे ड्राइव करते हुए भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिन इलाकों में ज्यादा ठंड होती है वहां गाड़ी जाम होने की समस्या के साथ-साथ ड्राइव करते वक्त कोहरे से जूझने की दिक्कतें भी आती हैं। अगर आपकी कार भी सर्दियों में बंद पड़ जाती है और आपको भी सर्दियों में ड्राइविंग करने में काफी परेशानी होती है तो यहां हम आपको ऐसे 10 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में अपनी गाड़ी का ख्याल रखने के साथ-साथ अपनी ड्राइविंग को आसान भी बना सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
गाड़ी में रखें इन बातों का ध्यान
1. बैटरी को रेगुलरली करें चैक
अगर इस सीजन में आपकी बैटरी खराब हो गई है तो उसे फौरन बदलवा ले। वैसे भी ठंड के मौसम में गाड़ी स्टार्ट करने में अधिक समस्या आती है क्योंकि गाड़ी की बैटरी जल्दी उतर जाती है। अगर बैटरी नई है तो उसे मेंटेन रखें। वक्त पर उसका डिस्टिल वॉटर चैक करते रहें।
2. सर्विसिंग करवाते रहें
इस मौसम में आपको गाड़ी की रेगुलर दिनों से थोड़ा ज्यादा सर्विसिंग करवानी चाहिए। अगर आप कहीं लॉन्ग ट्रिप पर या वेकेशन पर किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन बना रहे हैं तो पहले से ही अपनी गाड़ी का सर्विसिंग करवा लें ताकि आपकी ट्रिप खराब न हो और गाड़ी स्मूद चलती रहे।
3. चेक करते रहे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स और डिफ्रोस्टर
कई गाड़ियों के केबिन में क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स और डिफ्रोस्टर मिलता है। कोहरे की समस्या आने से पहले ही आप अपने गाड़ी में लगे इस सिस्टम की टेस्टिंग कर लें। ताकि अगर कभी बीच रास्ते में घना कोहरे आ गया तो आप इसकी मदद से बच सकेंगे।
4. विंडशिल्ड वाइपर को बदलवाएं
आमतौर पर वाइपर का यूज बारिश के सीजन में होता है पर इसे सर्दियों में इसलिए बदलवा लेना चाहिए क्योंकि वाइपर का इस्तेमाल बरसात में अधिक होने के कारण सर्दी के मौसम में उसका इम्पैक्ट कम हो जाता है। घने कोहरे के चलते सर्दियों में इसकी जरूरत पड़ती है।
5. मेंटेन रखें एयर प्रेशर
वैसे तो हर मौसम में अपने सभी टायरों के प्रेशर्स को मेंटेन रखने की जरूरत है, ताकि गाड़ी अच्छा माइलेज दे। पर सर्दियों के मौसम में इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
ड्राइविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
1. खिड़कियां, लाइट और विंडशील्ड रखें साफ
कार स्टार्ट करने से पहले यह चैक कर लें कि आपकी विजिबिलिटी पर असर डालने वाली सभी चीजें क्लीयर हैं या नहीं। ऐसे में कार की हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, पार्किंग लाइट्स, ब्रेक लाइट्स, खिड़कियां और विंडशील्ड को साफ करना सुनिश्चित कर लें। विंडस्क्रीन को तो अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ करें।
2. इंडिकेटर और पार्किंग लाइट का सही उपयोग करें
सर्दियों में, खास तौर से जब कोहरा हो तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी के इंडिकेटर और पर्किंग लाइट दुरुस्त हों। मोड़ लेने से कम से कम 15 सेकंड पहले ही सही दिशा के इंडिकेटर चालू करना न भूलें।
3. हेडलाइट्स को लो बीम पर सेट करें
अपनी विजिबिलिटी को बेहतर रखने के लिए कार की हेडलाइट्स को लो बीम पर सेट करें। इससे आप भी असानी से रोड पर सबकुछ देख सकेंगे और सामने वाला भी।
4. तेज रफ्तार और ओवरटेक करने से बचें
जब विजिबिलिटी कम हो तब खास तौर से स्पीड और ओवरटेक करने से बचें। अगर आप स्लो ड्राइव करेंगे तो आपके पास रिएक्ट करने के लिए अधिक समय होगा। कोहरे जैसी स्थिति के दौरान अतिरिक्त सतर्क रहें और अगर आप अपने आगे किसी वाहन को देख सकते हैं तो पहले से ही ब्रेक लगा दें। आगे वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखें।
5. हीटर या ब्लोअर चालू रखें
अगर अधिक ओस से परेशान हैं तो इसे साफ करने के लिए आप अपनी कार के अंदर हीटर या ब्लोअर चालू कर सकते हैं। इसे भी मेंटेंड रखें तो यह भी आपका साथ देगा।
और पढ़ें...
अब Google में शुरू होगी छंटनी, पैरेंट कंपनी अल्फाबेट 10,000 कर्मचारियों को करेगी बर्खास्त
ब्लू टिक सर्विस रीलॉन्च करने का प्लान टला, यहां जानिए किस वजह से कम हुआ एलन मस्क का कॉन्फिडेंस