PM Narendra Modi की Mercedes-Maybach S650 के आगे James Bond 007 की कार भी पड़ जाए फीकी, देखें बेमिसाल फीचर्स

ऑटो डेस्क,  PM Narendra Modi Mercedes-Maybach S650 Car : पीएम नरेंद्र मोदी  के बेड़े में बेहद मजबूत और अनोखी खूबियों वाली बुलेट प्रूफ अत्याधुनिक फीचर्स से लैस Mercedes-Maybach S650  जुड़ गई है।  कंपनी ने कई स्तर पर सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। देश के सर्वप्रमुख की सुरक्षा की  जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ( एसपीजी) की होती है। SPG सुरक्षा जरूरतों की हिसाब से यह तय करता है कि जिस राष्ट्रप्रमुख की वे रक्षा कर रहे हैं उसे एक नए वाहन की जरूरत है या नहीं। चूंकि इसके लिए SAFE वाहन  इस्तेमाल किया जाता है,मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक मार्केट में मौजूद सुरक्षित वाहन  की मांग सुरक्षा एजेंसी करती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है, हालांकि सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत मीडिया रिपोर्टस के मुकाबले एक तिहाई से भी कम है।  देखें इस कार की अद्भुत खूबियों के बारे में... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 5:08 AM IST / Updated: Dec 29 2021, 12:56 PM IST
19
PM Narendra Modi की Mercedes-Maybach S650 के आगे James Bond 007 की कार भी पड़ जाए फीकी, देखें बेमिसाल फीचर्स

सामान्यतया एसपीजी ही नई कार के लिए सुझाव भेजती है। हर 6 साल में ये वाहन बदल दिया जाता है। पीएम मोदी अपनी पिछली कारों को 8 साल तक इस्तेमाल करते थे, हालांकि एक ऑडिट में इस मुद्दे पर आपत्ति जताई थी, इसमें टिप्पणी की गई थी कि यह देश के सबसे अहम पद पर  बैठे व्यक्ति के जीवन से समझौता किया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी की कार को बदलने के पीछे सुरक्षा कारण बताए गए हैं। मौजूदा मॉडल अपग्रेड नहीं है, बीएमडब्ल्यू कंपनी ने उस मॉडल को बनाना अब बंद कर दिया जो पहले इस्तेमाल किया जा रहा था।

29

वहीं सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये तथ्य भी सामने आया है कि यूपीए  के शासनकाल में कांग्रेस की वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जिस रेंज रोवर्स का इस्तेमाल करती थी, वास्तव में वह  तत्कालीन प्रधानमंत्री के लिए खरीदी गई थी।

39

रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की नई Maybach 650 आर्मर्ड को पहली बार हैदराबाद हाउस में स्पॉट किया गया था, यहां  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मोदी की मुलाकात होनी थी। बीते दिनों इस कार को एक बार फिर पीएम के काफिले में देखा गया है। यह कार सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। देखें पीएम मोदी की इस नई कार की खासियतों के बारे में...

49

रासायनिक हमले से प्रोटेक्ट करती है कार
Mercedes-Maybach S650 Guard कार में बॉडी और विंडो यहां तक की इसका फ्यूल टैंक कोई भी बुलेट या बम धमाके का सामना कर सकती है। इसे 2010 एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV)  रेटिंग मिली हुई है । ये कार 2 मीटर की दूरी से 15 किग्रा टीएनटी विस्फोट से भी सेफ हैं। रासायनिक हमले से भी ये कार बचा सकती है।  कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन मिलता है। 

59

प्योर एयर मिलेगी
कार के विंडो ग्लास और बॉडी शेल इतने मजबूत हैं कि इस पर AK-47 जैसी राइफल की गोलियां भी बेअसर हो जाती है। इसकी खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत लगाई गई हैं। इससे सुरक्षा की एक और लेयर मिलती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन में रिफाइंड एयर की पूर्ति  की जा सकती है।
 

69

बिना टायर के भी दौड़ सकती है कार
इस कार का फ्यूल टैंक भी स्पेशल तरीके से डिजाइन किया गया है। ये किसी भी अटैक के बाद इसमें हुए होल्स को ऑटो सील कर देता है। यह उसी मेटल से बनाया गया जो बोइंग अपने AH-64 अपाचे टैंक अटैक हेलीकॉप्टरों के लिए करता है। यह कार फ्लैट टायरों पर भी दौड़ जाती है। कार के टायर पूरी तरह से डैमेज भी हो जाएं तो  भी ये कार रुकती नहीं है। 

79

दमदार और जबरदस्त इंजन
 Mercedes-Maybach S650 Guard 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन द्वारा संचालित है, जो 516bhp और लगभग 900Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता  है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक है। कंपनी का इंजन कई स्तर पर  टेस्ट किया गया है। 

89

फुट मसाजर
कार के अंदर मसाज सीट दी गई है। इसमें यात्रा के दौरान ही बैठने वाले को मालिश मिल जाती है।यात्री की थकान दूर की जा सकती है। यात्री की जरूरत के मुताबिक इसके लेगरूम को बढ़ाया जा सकता है। कार की बैक सीटों में भी कई बदलाव किए गए हैं। 

99

इससे पहले पीएम मोदी के काफिेले में 'Range Rover Vogue', 'Toyota Land' cruisers की सवारी करते देखा गया है। यूपी चुनाव की रैलियों  के पहले उनके बेड़े में  ब्रॉंड न्यू मर्सिडीज-मेबैक S650 शामिल की गई है। मर्सिडीज कंपनी का दावा है कि इस कार में अन्य कारों की तुलना में कई स्तर के सुरक्षा शामिल की गई है। 

ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos