रेनॉल्ट काइगर
एआरएआई के अनुसार रेनो काइगर (renault) का पेट्रोल मैनुअल मॉडल 20.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकता है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज फिगर 19.03 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। भारत में रेनो काइगर की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि रेनो काइगर टॉप मॉडल की प्राइस 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ओ) और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। यह रेनो कार 5 सीटर लेआउट में उपलब्ध है, ऐसे में इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।