ऑटो डेस्क। भारत त्यौहारों का देश है, ये पर्व बिजनेस के लिए भी उतना ही महत्व रखते हैं, जितना धर्म के लिए। भारतीयों में त्यौहारों के नजदीक कोई विशेष आयटम खरीदने की परंपरा है। मकर संक्राति, बसंत पंचमी, होली, दिवाली, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, धनतेरस, एकादशी तक जमकर खरीददारी होती है। वाहनों की खरीदी तो ज्यादातर त्यौहारों के नजदीक ही होती है। देश में इन मौकों पर ऑटो सेक्टर शानदार कारोबार करता है। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने इस साल के त्योहारी सीजन के आंकड़े जारी किए हैं। संस्था के मुताबिक साल 2021 में बीते एक दशक में सबसे खराब बिक्री का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आकड़ों के जरिए देखें ऑटो सेक्टर में कितनी गिरावट दर्ज की गई...