Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल

ऑटो डेस्क। Skoda जल्द ही देश में नई सेडान लॉन्च करने जा रहा है। चेक गणराज्य की कार कंपनी इस महीने की 28 तारीख को Skoda अपनी मिड-साइज प्रीमियम सेडान Slavia को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले स्कोडा स्लाविया के लिए 4 साल के सर्विसिंग के साथ मेंटेनेंस पैकेज का ऐलान किया है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक स्लाविया को रखने का खर्च मात्र 0.46 पैसे प्रति किमी होगी। इसमें स्पेयर पार्ट्स की कॉस्ट, इंजन तेल की लागत और लेबर लागत शामिल होगी। इस पैकेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। कीमत सहित देखें लग्जरी कार के फीचर्स...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 5:21 PM IST / Updated: Feb 25 2022, 10:54 PM IST

16
Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल

दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल 85kW (115ps) और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित 110kW (150PS) पावर जनरेट करती है। स्लाविया या तो 6-स्पीड मैनुअल 6- स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन के साथ आएगा। स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें दिया गया इंटीरियर इसे सेडान सेगमेंट में ऊपर रखता है। 

 

26

स्लाविया सेडान 28 फरवरी को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन के साथ देश में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इन वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव और ग्राहक डिलीवरी संबंधित लॉन्च तिथियों के साथ शुरू होगी।

36

इंटीरियर में मिलेंगे शानदार फीचर्स
स्कोडा Slavia में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इसमे फेदर टच एयर कंडीशनिंग कंट्रोल (Feather Touch Air Conditioning Controls) के साथ बड़ा केबिन और इंटीरियर के फीचर्स में अपडेटेड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके तहत एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (Skoda Connected Car Technology), एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल (digital instrument panel) और एडवांस ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। इसमें ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स (Automatic headlamps and rain sensing wipers) भी दिए जाएंगे हैं।

46

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
 इस सेडान में हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह सेडान स्कोडा के सिग्नेचर एलिमेंट्स के साथ ऑक्टेविया और सुपर्ब की ब्लडलाइन को Sharp contoured, crease free lines और एक wide, muscular stance के साथ शोऑफ होता है। स्लाविया में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।

56

शानदार फीचर्स मिलेंगे

ये सैडान कार MQBप्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। हेडलाइट्स और टेललाइट्स में एलईडी शामिल की गईं हैं।  क्रोम प्लेटेड डिज़ाइन फीचर्स, टू-टोन अलॉय व्हील्स और स्कोडा बैज फील भी इसके लुक को बेहतर बनाते हैं। भारत 2.0 प्लान के तहत इसमें नई मैटेलिक क्रिस्टल ब्लू और टॉरनेडो रेड पेंटवर्क शामिल किए गए हैं। नई स्लाविया की इंफोटेनमेंट स्क्रीन 25.4 सेंटीमीटर तक है। इसमें सर्कुलर एयर वेंट्स हैं। टॉप-एंड स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर में अपहोल्स्टर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

66

कीमत
स्कोडा Slavia के बेस वेरिएंट 1.0 लीटर Active MT की कीमत 10.8 लाख रुपये होगी। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत Slavia 1.5 TSI DSG की एक्स-शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये होगी। हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज से इसका खुलासा हुआ है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos