ऑल्टो के कई मॉडल पर भारी डिस्काउंट
Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सैलिंग कार Alto पर बड़ी छूट ऑफर की है। कंपनी इस कार के STD वेरियंट पर 20,000 रुपये की नगद छूट ऑफर कर रही है। STD वेरियंट पर आपको कुल 38,000 रुपये तक के बेनिफट दिए जाएंगे। मारूति ऑल्टो के अन्य ट्रिम्स पर आप 30,000 रुपये की नगद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस दिए जा रहे हैं। इस तरह कंपनी ने कुल 48 हजार रुपए की छूट ऑल्टो पर ऑफर की है। ये ऑफर केवल 31 दिसंबर 2021 के लिए तक ही है।