Volkswagen Virtus है सेडान कारों में सबसे ज्यादा लंबी, फीचर्स ने competitor में मचाया कोहराम

ऑटो डेस्क । फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मंगलवार को अपनी नई मिड-साइज सेडान वर्टस (mid-size sedan Virtus) को अन्वील किया है, ये फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) की जगह लेगी। नई मिडसाइज सेडान मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया (Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City and Skoda Slavia) जैसे कारों से मुकाबला करेगी।  इसके फीचर्स और स्पेसफिकेशन ऐसे हैं कि कस्टमर्स को कहीं और जाने की जरुरत ही नहीं होगी, देखें इसका अलहदा अंदाज.... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 7:28 AM IST
17
Volkswagen Virtus है सेडान कारों में सबसे ज्यादा लंबी, फीचर्स ने competitor में मचाया कोहराम

भारत में होगा प्रोडक्शन विदेशों में होगी निर्यात
जर्मन ऑटोमेकर का दावा है कि इसका लोकल प्रोडक्शन किया जाएगा वही भारत में निर्मित इस कार को  पांच महाद्वीपों के 25 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। जर्मन कार ब्रांड ने साफ कर दिया है कि वह सेडान पर फोकस जारी रखेगी और नई वोक्सवैगन वर्टस उस प्रोडक्ट स्ट्रटेजी के हिस्से के रूप में आती है।

27

फॉक्सवैगन का दावा है कि वर्टस सेडान सुरक्षा और इंजीनियरिंग के उन्नत स्तर (advanced level of safety and engineering) के साथ-साथ ड्राइवर और अन्य सवारों के लिए हाई परफॉरमेंस कम्फर्ट और सुविधा प्रदान करती है। फॉक्सवैगन वर्टस की लंबाई 4,561 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और व्हीलबेस 2,651 मिमी है। यह सेडान 521 लीटर की बूट स्टोरेज क्षमता के साथ भी आती है। फॉक्सवैगन का दावा है कि बिल्कुल नई वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। यह दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है। कार के लिए बुकिंग अभी 151 वोक्सवैगन टचप्वाइंट पर शुरू है।
 

37

फॉक्सवैगन वर्टस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ तेज दिखने वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ एक स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं।
 

47

साइड लुक भी है जबरदस्त
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें स्पोर्टी 16-इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपीयरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइन्स मिलते हैं। फॉक्सवैगन वर्टस सेडान में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, डुअल-टोन रूफ और जीटी बैज भी मिलेगा। आगे के रेड ब्रेक कैलिपर्स सेडान में और अधिक स्पोर्टीनेस बनाते हैं।

57

केबिन के अंदर मिलेगा शानदार फील
केबिन के अंदर आपको जबरदस्त फील मिलेगा। इस कार को स्टाइल और फीचर्स के माध्यम से एक प्रीमियम बनाया गया है। डैशबोर्ड में 20.32 सेमी डिजिटल कॉकपिट, एक बड़ा 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है। डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ, इसमें अधिक स्पोर्टी लुक दिया गया हैं। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स और केबिन के अंदर एक आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।

67

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
फॉक्सवैगन का दावा है कि वर्टस सेडान छह एयरबैग, electronic stability control, multi-collision brakes, हिल होल्ड कंट्रोल, tyre pressure deflation warning सहित 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स ओं के साथ आता है। फॉक्सवैगन का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम और  बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सेफ बनाते हैं।

77

दो अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध
पावरट्रेन के लिए, फॉक्सवैगन वर्टस दो अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा - एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, छह-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और सात-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, जबकि डायनेमिक लाइन वेरिएंट 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos