Volvo की किफायती XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगी जबरदस्त खूबियां, 434 किमी की रेंज

ऑटो डेस्क। वोल्वो (Volvo) ने आधिकारिक तौर पर अपडेटेड XC40 रिचार्ज ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को अन्वील कर दिया है। स्वीडिश लग्जरी कार ब्रांड ने C40 रिचार्ज के नए सिंगल-मोटर वैरिएंट का भी ऐलान किया है। एक्ससी40 रिचार्ज फेसलिफ्ट आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बाहरी और केबिन के अंदर कई अपडेट के साथ आता है।  नया वोल्वो XC40 रिचार्ज भी न्यू कलर्स स्कीम ऑप्शन, नए व्हील रिम्स और प्रीमियम लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। एलईडी हेडलाइट में ऑटोनामस तकनीक दी गई है। यह सामने वाले ड्राइवरों को चकाचौंध किए बिना सामने की सड़क पर रोशनी फेंकती है। देखें इस शानदार कार की खूबियां... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 8:13 AM IST
16
Volvo की किफायती XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगी जबरदस्त खूबियां, 434 किमी की रेंज

बेहतरीन फीचर्स
वोल्वो XC40 रिचार्ज फेसलिफ्ट C40 रिचार्ज के साथ अधिक समानता रखता है। कार के डिजाइन के बारे में आपको बता दें कि इसमें थोर के हैमर पैटर्न के साथ पिक्सेल एलईडी लाइटिंग तकनीक, फ्रेमलेस ग्रिल के बजाय एक बॉडी पैनल, एक रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर के साथ नए हेडलैम्प दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today, 6 March 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाली है आग, रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका

26

वोल्वो XC40 रिचार्ज के एलईडी हेडलाइट में ऑटोनामस तकनीक दी गई है। यह सामने वाले ड्राइवरों को चकाचौंध किए बिना सामने की सड़क पर रोशनी फेंकती है। 

ये भी पढ़ें- Buell SuperTouring 1190 debut, दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन टूरिंग बाइक का दावा

36

न्यू कलर्स स्कीम
नया वोल्वो XC40 रिचार्ज भी न्यू कलर्स स्कीम ऑप्शन, नए व्हील रिम्स और प्रीमियम लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री के साथ आता है। वोल्वो का दावा है कि XC40 रिचार्ज फेसलिफ्ट ग्राहकों को अधिक इंडिपेडेंस का मौका देगी।

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

46

जबरदस्त डिजाइन
ऑटोमेकर ने कहा कि जैसे-जैसे यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कंपनी बनने की ओर बढ़ रही है, इसकी डिजाइन लैंग्वेज भी उसी मोड में बदल रही है। वोल्वो ने यह भी कहा कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XC40 को रिफ्रेश करने के साथ, यह डिजाइन को अपडेट करना जारी रखता है। नया मॉडल फ्रंट और एक और भी अधिक इंटीग्रेटिड ग्रिल (sleeker front fascia and an even more integrated grille) के साथ आता है। बात करें इस कार के राइवल्स की तो इसकी सीधी टक्कर Volvo XC40 और BMW X1 से होगी।

ये भी पढ़ें- Tesla Cybertruck की प्राइज बताने के लिए मजबूर हुए Elon Musk, कहा- ऐसा वाहन बनाना आसान नहीं
 

56

 434 किमी की  रेंज
नया पेश किया गया C40 रिचार्ज एक फ्रंट-माउंटेड पावर यूनिट के साथ आता है। C40 रिचार्ज 69 kWh बैटरी पैक और एक बार चार्ज करने पर 434 किमी तक की  रेंज देता है। वॉल्वो का कहना है कि फास्ट चार्जिंग सिस्टम के जरिए बैटरी करीब 32 मिनट में 10 से 80 फीसदी की क्षमता से चार्ज हो सकती है।

66

ड्यूल-मोटर वैरिएंट (dual-motor variant) की तुलना में वोल्वो C40 रिचार्ज के अधिक किफायती मूल्य टैग के साथ आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Shane Warne को पसंद थी टॉप स्पीड कारें, बेंटले, लैम्बॉर्गिनी जैसी दर्जनों कारों का था कलेक्शन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos