ऑटो डेस्क । देश में इस साल ताबड़तोड़ तरीके से पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़े हैं। ये सिलसिला फिलहाल थमा जरुर है, पर लोगो इस बात को समझ चुके हैं कि अब पेट्रोल ईंधन का ऑप्शन तलाशना ही एकमात्र उपाय है। यही वजह है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढी है। वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है । देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोजखबर ली है। देखें साल 2021 में कैसे बढ़ी ईवी की डिमांड...