मात्र 15 हजार में खरीदें 70 हजार की बाइक, यहां आधे दाम से भी कम कीमत में मिल जाती है रॉयल इन्फिल्ड

ऑटो डेस्क: कोरोना की वजह से ऑटो जगत को इस साल काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, साल के आखिरी तक में मार्केट थोड़ा संभल गया जिससे नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई हो पाई। कोरोना की वजह से कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ। ऐसे में वो शोरूम से गाड़ियां नहीं खरीद पाए। इन लोगों के लिए भारत में एक ऐसी जगह है, जहां से सेकंड हैंड गाड़ियां वो भी काफी अच्छी हालत में खरीदी जा सकती है। ये मार्केट है दिल्ली के करोल बाग़ में। यहां आपको 70 हजार के कीमत वाली बाइक आराम से 15 हजार तक में मिल जाएगी। थोड़ी बहुत  जो सर्विसिंग की जरुरत होती है, वो भी आपको वहीं मिल जाएगी। इससे भी अच्छी बात, आप बाइक और गाड़ियों की कीमत पर मोलभाव कर उसे और घटा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 9:20 AM IST
17
मात्र 15 हजार में खरीदें 70 हजार की बाइक, यहां आधे दाम से भी कम कीमत में मिल जाती है रॉयल इन्फिल्ड


भारत में लोग दो पहिया वाहनों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह है इनका ट्रैफिक  में आराम से निकल जाना। साथ ही कम तेल में लोग कार की तुलना में बाइक से ज्यादा डिस्टेंस कवर कर लेते हैं।  

27

यही कारण है कि भारत बाइक का बड़ा बाजार है। यहां ना सिर्फ देसी बल्कि विदेशी बाइक के भी कई शो रूम खुल गए हैं। हालांकि, इसके साथ ही देश में कई सेकंड हैंड बाइक के शोरूम भी खुल चुके हैं। इन्हीं में शामिल है दिल्ली के करोल बाग़ में मौजूद बाइक मार्केट। 

37

देश की राजधानी दिल्ली का ये एरिया पुरानी बाइक की सेल के लिए मशहूर है। यहां 70 हजार वाली बाइक आपको 15 हजार तक मिल सकती है। अगर आपकी बार्गेनिंग पावर मजबूत है तो आप कीमत और कम करवा सकते हैं। 

47

सबसे ख़ास बात जो यहां से बाइक खरीदने की है कि ये गाड़ियां चोरी की नहीं है। अगर आप यहां से बाइक खरीदेंगे तो आपको बाइक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से लेकर डीलर से वारंटी भी मिलेगी। तो ऐसे में ये टेंशन खत्म हो गई कि बाइक सस्ती मिल रही है क्यूंकि चोरी की है। 

57

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये बाइक्स चोरी की नहीं होती, तो भला इनके दाम इतने कम क्यों होते हैं? आपको बता दें कि दिल्ली में कई रईस लोग अपने शौक में बाइक्स खरीदते हैं। कुछ दिनों तक चलाने के बाद उनका मन भर जाता है। ऐसे में वो इसे करोल बाग़ में कम कीमत पर बेच देते हैं। 

67

यहां बिकने वाली कुछ गाड़ियां तो मात्र 100 से 500 किलोमीटर चली होती हैं। साथ ही बिल्कुल नई कंडीशन में मिलती हैं। अगर यहां से बाइक खरीद कर लें जाएंगे तो कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि आपने सेकंड हैंड गाड़ी ली है।  

77

बात अगर ब्रांड्स की करें तो यहां आपको कई तरह की कंपनियों के बाइक मिल जाएंगे। इनमें बजाज से लेकर रॉयल इन्फिल्ड भी शामिल है। साथ ही साथ आपको डुकाटी और डुक जैसी लग्जरी बाइक भी यहां मिल जाएगी।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos