ऑटो डेस्क: आखिरकार उड़ने वाले कार का सपना अब हकीकत बनने ही वाला है। कई कंपनियों द्वारा उड़ने वाली कार बना लेने का दावा किया जाता है। कई कार की टेस्टिंग भी हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक तो उड़ने वाली कारें मार्केट में आ ही जाएंगी। इस बात को अब मजबूती मिली है ब्रिटेन में बन रहे एक ऐसे हवाई अड्डे से जहां कोई प्लेन नहीं, बल्कि उड़ने वाली कार लैंड करेंगी। जी हां, ये एयरपोर्ट बन रहा है कोवेंट्री शहर में। फ़्लाइंग कारों का ये हवाई अड्डा इस साल के आखिरी तक बनना शुरू हो जाएगा। कुछ ऐसा दिखेगा ये एयरपोर्ट...