कोरोना काल में अगर कार क्लीनर से नहीं करवाना चाहते हैं सफाई तो खुद ही जान लें क्लीनिंग का तरीका

कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले काफी दिनों से हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इस बीच लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। ऐसे में अगर आपकी कार गंदी हो गई है और मार्केट जाकर क्लीनर से सफाई नहीं करवाना चाहते हैं तो हम आपको मेंटिनेंस और घर पर ही कार को साफ करने का तरीका बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 10:12 AM IST

17
कोरोना काल में अगर कार क्लीनर से नहीं करवाना चाहते हैं सफाई तो खुद ही जान लें क्लीनिंग का तरीका

घर पर ही अपनी कार को कैसे करें क्लीन

1. कार को साफ करने के लिए डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू और वॉशिंग पाउडर जैसी चीजों का यूज नहीं करना चाहिए। इन चीजों का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने से आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है। कार को क्लीन करने के लिए कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें।  

27

कार वॉश करते समय पाइप का इस्तेमाल करें

2. इसके साथ ही कार को वॉश करते समय पाइप का इस्तेमाल करें। किसी नल से पाइप को जोड़कर इसकी सफाई करें, क्योंकि पाइप में आने वाले पानी के प्रेशर से कार अच्छी तरह से साफ हो जाती है। बाल्टी में पानी भरके कार वॉश करने से कार अच्छे से क्लीन नहीं होती है।

37

3.सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद रखें

कार की सफाई करते समय एक और बात का ख्याल रखना जरूरी है कि इसके सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद हो। क्लीनिंग के दौरान पानी के अंदर जाने का डर होता है। अगर पानी अंदर जाएगा तो इससे कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी के कारण फंगस लग सकते हैं। 
 

47

4. धूप में खड़ी कार को ना धोएं

अगर आपकी कार काफी देर से तेज धूप में खड़ी है तो उसे तुरंत वॉश ना करें। क्योंकि इसकी वजह से बॉडी गर्म हो जाती है और इस बीच अगर आप कार धोते हैं तो आपकी कार का कलर फेड हो सकता है। 

57

5. कार को पोंछने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करें

जब आप अपनी कार को शैम्पू से वॉश करते हैं और इसे पोछने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जगह फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप जैसे कपड़ें का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही कभी कॉटन के सूखे कपड़े से कार डायरेक्ट ना पोछें। इससे गाड़ी पर स्क्रैच पड़ सकता है। 

67

6. विंडो क्लीनर का यूज करें

वहीं, जब कार की हेडलाइट या टेललैंप करनी हो तो इसके लिए विंडो क्लीनर का यूज कर सकते हैं। विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और इसे पोंछने के लिए सॉफ्ट कपड़े या बेबी वाइप का इस्तेमाल करें। 
 

77

7. अंदर से भी कार को क्लीन करें

जब कार बाहर से साफ हो जाए तो इसके बाद उसे अंदर से भी क्लीन करना जरूरी है। लेगस्पेस, डैशबोर्ड और इंटीरियर की अगर सही से सफाई नहीं होती है तो वहां फंगस आ सकती है। इसके अलावी कार की सीट की सफाई भी करना जरूरी है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos