Maruti Suzuki ला रही Vitara Brezza SUV का न्यू जनरेशन मॉडल, अब मिलेगें गजब के फीचर्स

ऑटो डेस्क।  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसके हर मॉडल को हाथों हाथ लिया जाता है। वहीं कंपनी ने अपने विभिन्न कार मॉडल  के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कार विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) को नए रुप रंग में पेश करने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बीते साल इसी समय बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया था।। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था। वहीं ग्राहकों को लंबे समय से इसके  न्यू जेनेरेशन मॉडल का इंतजार है। देखें नए नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में क्या खूबियां शामिल की जा सकती हैं...

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 11:18 AM IST / Updated: Nov 22 2021, 10:27 AM IST
16
Maruti Suzuki ला रही Vitara Brezza SUV का न्यू जनरेशन मॉडल, अब मिलेगें गजब के फीचर्स

नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले कई सारे बदलाव किए जा सकते हैं । एक्सपर्ट का मानना है कि New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। ये वेरिएंट के ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिसिएंट होगा । अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 104bhp की पावर जेनरेट करेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ( फाइल फोटो)

26

मारूति को बीते कुछ सालों में विभिन्न मॉडलों में कड़ी टक्कर मिल रही है। इस साल तो देसी कंपनी टाटा, महिंद्रा के अलावा होंडा, हुंडई, ने मारुति ने कड़ा मुकाबला पेश किया है। वहीं इस साल मारुति ने अपनी पहली कार मारुति सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च की थी। इस कार को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

36

वहीं अब कंपनी अपने XL6 MPV, Baleno hatchback, Vitara Brezza SUV, Alto hatchback, Ciaz sedan और Ertiga MPV जैसे मॉडल्स में बड़े बदलाव करके इसे पेश करने वाली है। बता दें कि मारुति देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है । देश के हैचबैक सेगमेंट में इसकी 55 फीसदी पर दबदबा है।  ( फाइल फोटो)
 

46

पुराने मॉडल का इंजन 
पेट्रोल विटारा ब्रेजा में K15B 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था, इसके साथ में स्मार्टहाइब्रिड माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई थी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सुजुकी के 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प दिया गया था। कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेगी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंजन 103bhp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ( फाइल फोटो)

56

कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया था रिकॉर्ड 
बिक्री के मामले में बीते साल इसी समय  Vitara Brezza ने नया रिकॉर्ड बनाया था। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था।  कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह कार 5 कलर ऑप्शन ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज में एवेलेबल है। ( फाइल फोटो)

66

BS6 नॉर्म्स के चलते बंद किया था डीजल इंजन वेरियंट
मारुति सुजुकी की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कंपनी ने कार का डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। डीजल इंजन कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी। यह 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में मौजूदा मॉडल की एक्स शो रूम में इसकी शुरुआती कीमत  ( फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos