Skoda की धांसू Enyaq इलेक्ट्रिक SUV में पूरी फैमिली के साथ करिये आरामदायक सफर, बैटरी डाउन होने की छोड़िए चिंता

ऑटो डेस्क। देश में Skoda की गाड़ियों को खासा पसंद किया जा रहा है। स्कोडा की मिड-साइज SUV को लेकर ग्राहकों में बहुत उत्सुकता है। Skoda भारत में इंवेस्टमेंट बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। वहीं स्कोडा देश में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा प्लान तैयार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी पहली EV Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV को भी लॉन्च करने जा रही है। यूरोप के बाजारों में यह इलेक्ट्रिक SUV पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। ये इलेक्ट्रिक SUV 520km की रेंज देती है। इसकी चार्जिंग भी बहुत फास्ट है। देखें इसका इंजन और बेमिसाल फीचर्स...

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 5:17 AM IST / Updated: Nov 13 2021, 11:40 AM IST
16
Skoda की धांसू Enyaq इलेक्ट्रिक SUV में पूरी फैमिली के साथ करिये आरामदायक सफर, बैटरी डाउन होने की छोड़िए चिंता

MEB प्लेटफॉर्म पर की गई तैयार
Skoda की अपकमिंग इलेक्ट्रिक Enyaq SUV MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। बता दें कि  MEB प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। इसे Volkswagen ग्रुप ने बनाया है। स्कोडा के अलावा इस प्लैटफॉर्म के साथ आने वाली कारों में Audi Q4 e-tron, VW iD.4 और VW iD.3 शामिल हैं। 

26

Skoda की Enyaq SUV में क्रिस्टल फेस ग्रिल दिया है, जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिला है। इस क्रिस्टल फेस में 130 LED का प्रयोग किया गया है, जिसे कॉन्सेप्ट वर्जन से ही लिया गया है। LED हेडलैंप और टेल लाइट्स को भी शामिल किया गया है, जो एसयूवी के लुक को रिच बनाते हैं। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 18 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है और टॉप वैरिएंट में 21 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है। केबिन में 13 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है।

36

125 लीटर बढ़ा सकते हैं बूट स्पेस
Enyaq EV के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस सेगमेंट की गाड़ियों की तुलना में यात्रियों को ज्यादा स्पेस दिया जाएगा। इस एसयूवी की लंबाई वैसे तो 4.7 मीटर है, वहीं इसमें 585 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। यदि इसकी पिछली सीट्स को डाउन किया जाए तो बूट स्पेस बढ़कर 1710 लीटर हो जाता है। 

46

340 से 520 किलोमीटर तक की मिलती है रेंज
यूरोप के बाजारों में यह एसयूवी Multiple Battery Systems के साथ ऑफर की जाती है। 55kWh बैटरी वाली Skoda Enyaq EV में 340 किलोमीटर की रेंज दी गई है। वहीं, 520km की रेंज भी मिलती है। इसके लिए आपको RWD ड्राइव मोटर के साथ आने वाला 77kWh बैटरी वाला वेरियंट लेना होगा। 

56

302bhp की पावर करती है जनरेट 
Skoda इलेक्ट्रिक Enyaq एसयूवी AWD वाले स्पोर्टी RS वर्जन में भी मिलती है। इसका कुल आउटपुट 225kW है। ये एसयूवी  460Nm के टॉर्क के साथ 302bhp की पावर जनरेट करती है। 

66

टॉप-स्पीड 180kmph
Enyaq एसयूवी 6.2 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप-स्पीड 180kmph है। स्कोडा Enyaq 125kW तक की रैपिड चार्जिंग के साथ आती है। इसकी बैटरी 38 मिनट में  80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत करीब 35 लाख से 40 लाख रुपये के आसपास रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें-
E-Amrit Web Portal : Electric Vehicle पर मिलेगी बड़ी Subsidy ! केंद्र सरकार के इस Portal पर मिलेगी
क्या आपने देखी है Toyota की Avanza 7-सीटर MPV, शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के दीवाने हुए लोग
Two wheelerमें भी आएगा Airbag, देखें कैसे बचाता है Driver और Rider की जान, जींस में एयरबैग का हो चुका
इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Electric Scooter ! बुक करने के साथ मिल जाएगा Discount Offer

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos