Published : Oct 05, 2021, 04:08 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 05:34 PM IST
ऑटो डेस्क । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में पूरी देश की सड़कों का कायाकल्प हो गया है। गडकरी प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते। गडकरी ने कहा कि मंत्रियों के गुजरते समय जिस सायरन का इस्तेमाल किया जाता है, ये बेहद तकलीफदेय होता है, इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है। मंत्री गडकरी सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए भी एक बेहद यूनिक आइडिया पर काम कर रहे हैं...
हॉर्न (Horn) की जगह सुनाई देंगे भारतीय वाद्य यंत्र
सोमवार 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जानकारी देते हुए कहा कि वो एक ऐसा कानून लाने का प्लान कर बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न (Horn) में भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनि का इस्तेमाल किया जाए।
25
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन समारोह में दी जानकारी
महाराष्ट्र के नासिक में एक राजमार्ग के इनाग्रेसन में नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि वो एंबुलेंस और पुलिस व्हीकल की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन (Siren) पर भी मंथन कर रहे हैं इन गाड़ियों में आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ।
35
लालबत्ती खत्म की अब सायरन की बारी
नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने लालबत्ती खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि अब मैं इन खौफ पैदा करने वाले सायरन को भी हटाना चाहता हूं। अब मैं एंबुलेंस और पुलिस की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन के विषय में गंभीरता से अध्ययन कर रहा हूं।
45
आकाशवाणी की धुन ने किया प्रभावित
गडकरी ने कहा कि एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन तैयार की है। इसे सुबह-सबेरे बजाया गया था। गडकरी ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि वे उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं। वहीं मंत्रियों के गुजरते समय जिस सायरन का इस्तेमाल किया जाता है, ये बेहद तकलीफदेय होता है, इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है।
55
कानून बनाने की है योजना
नितिन गडकरी ने कहा कि वे इस विषय पर बहुत गंभीरता से अध्ययन कर रहे हैं। इस संबंध में एक कानून बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिसके मुताबिक सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज आए ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे, जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.