बाइक छेड़ेगी बांसुरी की तान, ट्रक बजाएंगे तबला, मंत्री गडकरी का ये है यूनिक प्लान

ऑटो डेस्क । केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में पूरी देश की सड़कों का कायाकल्प हो गया है।  गडकरी प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते। गडकरी ने कहा कि मंत्रियों के गुजरते समय जिस सायरन का इस्तेमाल किया जाता है, ये बेहद तकलीफदेय होता है, इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है। मंत्री गडकरी सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए भी एक बेहद यूनिक आइडिया पर काम कर रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 10:38 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 05:34 PM IST
15
बाइक छेड़ेगी बांसुरी की तान, ट्रक बजाएंगे तबला, मंत्री गडकरी का ये है यूनिक प्लान

हॉर्न (Horn) की जगह सुनाई देंगे भारतीय वाद्य यंत्र
सोमवार 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  जानकारी देते हुए कहा कि वो एक ऐसा कानून लाने का प्लान कर बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न (Horn) में भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनि का इस्तेमाल किया जाए।  

25

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन समारोह में दी जानकारी 
महाराष्ट्र के  नासिक में एक राजमार्ग के इनाग्रेसन में नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि वो एंबुलेंस और पुलिस व्हीकल की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन (Siren) पर भी मंथन कर रहे हैं इन गाड़ियों में आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है । 

35

लालबत्ती खत्म की अब सायरन की बारी
नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने लालबत्ती खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि अब मैं इन खौफ पैदा करने वाले सायरन को भी हटाना चाहता हूं। अब मैं एंबुलेंस और पुलिस की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन के विषय में गंभीरता से  अध्ययन कर रहा हूं। 

45

आकाशवाणी की धुन ने किया प्रभावित
गडकरी ने कहा कि एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन तैयार की है। इसे सुबह-सबेरे बजाया गया था। गडकरी ने  अपना प्लान बताते हुए कहा कि वे उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं। वहीं मंत्रियों के गुजरते समय जिस सायरन का इस्तेमाल किया जाता है, ये बेहद तकलीफदेय होता है, इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है। 

55

कानून बनाने की है योजना
नितिन गडकरी ने कहा कि वे इस विषय पर बहुत गंभीरता से अध्ययन कर रहे हैं। इस संबंध में एक कानून बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिसके मुताबिक सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज आए ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे, जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम। 

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता


ये भी पढ़ें- रात में नग्न होकर सोना सेहत के लिए है खतरनाक, एक्सपर्ट ने बताया क्या होती है सबसे बड़ी दिक्कत

ऐसा क्या हुआ को बच्चों को नॉनवेज खाता देख भड़क गई मां, गुस्से में दाई पर कर दिया केस, मांगा मुआवजा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos