Royal Enfield के फिर बढ़ गए दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, देखें मॉडल और प्राइज लिस्ट

Royal Enfield कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली  मोटरसाइकिल Royal Enfield Meteor 350 और  एडवेंचर टूरर हिमालयन Himalayan के रेट बढ़ा दिए हैं।  मोटर साइकिलों में तकरीबन 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।  सभी कलर, वेरिएंट में ये रेट बढ़ाए गए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 8:43 AM IST / Updated: Sep 12 2021, 02:36 PM IST
16
Royal Enfield के फिर बढ़ गए दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, देखें मॉडल और प्राइज लिस्ट

ऑटो डेस्क । रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।  रॉयल एनफील्ड ने देश में उपलब्ध कराए जा रहे अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। 

26

कंपनी ने बीते दो महीने में दूसरी बार  रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले जुलाई में भी इस मोटर साइकिल के रेट बढ़ाए गए थे। 
    

36

Royal Enfield कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली  मोटर साइकिल Royal Enfield Meteor 350 और  एडवेंचर टूरर हिमालयन Himalayan के रेट बढ़ा दिए हैं। मोटर साइकिलों में तकरीबन 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। मोटर साइकिलों के सभी कलर और वेरिएंट में ये रेट बढ़ाए गए हैं। 

46

यदि आप  Royal Enfield की गाड़ी खरीदने जा  रहे हैं तो  Meteor 350 के फायरबॉल के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये, स्टेलर के लिए 2.05 लाख रुपये और सुपरनोवा के लिए 2.15 लाख रुपये तक चुकाने होंगे। रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने की चाहत रखने वाले  ग्राहकों को अब 2.10 लाख रुपये से 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक देने होंगे। 

56

*    हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक वेरिएंट के लिए पहले 2,13,273 रुपये में मिलती थी, अब 2,18,273 रुपये देने होंगे.
*    पाइन ग्रीन वेरिएंट की कीमत भी 2,13,273 रुपये से बढ़कर अब 2,18,273 रुपये हो गई है. 
*    रॉक रेड वेरिएंट पहले इसकी कीमत 2,09,529 रुपये थी, अब 2,14,529 रुपये चुकाने होंगे.
*    लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत 2,09,529 रुपये से बढ़कर 2,14,529 रुपये हो गई है.
*    ग्रेनाइट ग्रे वेरिएंट की पहले कीमत 2,05,784 रुपये थी, अब 2,10,784 चुकाने होंगे. 
*    मिराज सिल्वर की कीमत 2,05,784 रुपये से बढ़कर 2,10,784 रुपये हो गई है. 

66

Meteor 350 अब लॉन्च प्राइस की तुलना में 25,000 रुपए अधिक महंगी हो गई है, इस मोटर साइकिल को  10 महीने पहले ही लॉन्च  किया गया है। वहीं 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, इसमें 411cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 6500 rpm पर 24.3 bhp की पावर देता है। इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos