बता दें कि दिल्ली में भी पिछले महीने चोरी के कुछ ऐसे ही मामले सामने आये थे। दिल्ली में दो दर्जन से अधिक कारों के टायर चुराने के मामले दर्ज हुए हैं। कार का पहिया चुराने वाले चोर अक्सर अंधेरे या कोने में खड़ी कारों को अपना निशाना बनाते हैं।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरियां काफी सुनियोजित तरीके से की जाती हैं। कार के चारों पहिये निकालना आसान नहीं है, इस तरह की चोरी को जल्दी अंजाम देने के लिए लगभग 3-4 लोगों की जरूरत होती है।