Published : Dec 08, 2019, 02:17 PM ISTUpdated : Dec 08, 2019, 02:18 PM IST
नई दिल्ली. स्विफ्ट हैचबैक कार सुजुकी ने थाईलैंड में चल रहे इंटरनैशनल मोटर एक्सपो में स्विफ्ट एक्सट्रीम (Swift Extreme) नाम से एक कॉन्सेप्ट कार पेश की है। इस कॉन्सेप्ट कार में स्टैंडर्ड स्विफ्ट के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कार को स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देते हैं। क्योंकि ये ब्रैंड भारत में भी काफी पॉप्युलर है तो इंडियन मार्केट में भी इसके लिए ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है। आइए कार के साथ उसके आकर्षक फीचर्स के बारे में जानते हैं..........
स्विफ्ट एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट कार फीचर्स- स्विफ्ट एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट कार के फीचर्स भी चर्चा में हैं। इसकी ग्रिल छोटी और अलग डिजाइन की है। फ्रंट बंपर में प्रॉमिनेंट एयर डैम और रेड हाइलाइट के साथ लिप-स्पॉइलर एमिलमेंट दिए गए हैं। अपर इनसाइड एज के साथ हेडलैम्प को बॉडी-कलर पैनल एक्सटेंशन दिया गया है, जिससे बोनट का लुक भी बदल गया है। बोनट पर सेंटर में ब्लैक ट्रिमिंग है। बोनट पर दी गई गहरी लाइन्स और ब्लैक ट्रिमिंग स्विफ्ट एक्सट्रीम को अग्रेसिव लुक देते हैं।
24
मल्टी-स्पोक अलॉय पहिए- साइड की बात करें, तो इस कॉन्सेप्ट कार पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश फेंडर एक्सटेंशन दिए गए हैं, जो किसी एसयूवी पर मिलने वाली क्लैडिंग की तरह दिखते हैं। इसके अलावा डोर सिल्स पर भी इसी तरह की क्लैडिंग की गई है। कार में बड़े और मल्टी-स्पोक अलॉय पहिए हैं।
34
अलग और स्पोर्टी लुक- कॉन्सेप्ट कार का रियर लुक भी स्टैंडर्ड स्विफ्ट से अलग और स्पोर्टी है। कार के पीछे, बाहर की तरफ निकाला हुआ ग्लॅास ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा टेल लैम्प्स के बीच में एक मोटी ग्लॉस ब्लैक पट्टी और फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट के साथ नया रियर बंपर है। रियर बंपर के दोनों तरफ कॉर्नर में स्क्वॉयर शेप में एग्जॉस्ट के लिए एग्जिट दिया गया है। मोटर शो में पेश की गई कार के इंटीरियर और इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
44
भारत में 2005 में हुई थी लॉन्च स्विफ्ट को भारतीय बाजार में साल 2005 में लॉन्च किया गया था। अभी भारत में स्विफ्ट का थर्ड-जेनरेशन मॉडल उपलब्ध है, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। फिलहाल स्विफ्ट दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.