ये हैं टॉप 5 स्कूटी जो देती हैं 65 किलोमीटर तक की लंबी माइलेज, जानें क्या है इनकी कीमत

ऑटो डेस्क. देश में स्कूटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई टू-व्हीलर्स कंपनियों अपनी-अपनी स्कूटी लांच कर चुकी हैं। कई स्कूटी बाइक्स से भी मंहगी हैं तो कई का माइलेज बहुत अच्छा है। ग्राहक ऐसे स्कूटी को चुनते हैं जो ज्यादा माइलेज देती हो और उसकी कीमत भी कम हो। इसके साथ वो देखने में भी अच्छी हो। हम आपको ऐसी ही पांच स्कूटी के बारे में बता रहे हैं जिनका माइलेज ज्यादा है और कीतम भी कम है।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 10:54 AM IST / Updated: May 31 2021, 04:26 PM IST
15
ये हैं टॉप 5 स्कूटी जो देती हैं 65 किलोमीटर तक की लंबी माइलेज, जानें क्या है इनकी कीमत

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है। य चार वेरिएंट्स और 6 कलर में उपलब्ध है। 125cc इंजन के साथ यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी है। कंपनी के अनुसार 64 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। 

कीमत- इसकी शुरुआती कीमत करीब 68 हजार रुपये है।

25

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
टीवीएस के इस स्कूटी की डिमांड बहुत है इसकी प्रमुख वजह है इसकी माइलेज। कंपनी ने इसे सिंगल सिलेंडर वाले 109.7 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है। सीवीटी ऑटो गियर बॉक्स दिया है। इसका माइलेज 62 किलोमीटर तक है।

कीमत- ये स्कूटर 67912 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

35


हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus)
ये हीरो (Hero) की गाड़ी है। इसमें स्कूटी 110.9 सीसी का इंजन लगा हुआ है। कंपनी के अनुसार यह 63 किमी प्रतिलीटर का एवरेज देती है।

कीमत- Pleasure Plus की कीमत 58,900 रुपये हैं।

45

Honda Dio
कंपनी के अनुसार इसका एवरेज 55 किमी प्रतिलीटर है। इसे हाल में नए लुक के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन लगा हुआ है.

कीमत- Honda Dio की एक्स शोरूम कीमत 61,497 रुपये है।
 

55

TVS Scooty Pep Plus
टीवीएस के अनुसार 65 किमी प्रतिलीटर का एवरेज देती है। इसमें 87.8 सीसी का इंजन लगा हुआ है। 

कीमत- इसकी कीमत 56,009 रुपये एक्स-शोरूम है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos